advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (9 अक्टूबर) भी!
मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. दशकों तक अपनी प्रस्तुति से भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा करने वाले अमजद अली को पद्मभूषण, पद्मश्री और राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.
उस्ताद अमजद अली ने युवावस्था में ही सरोद-वादन में इंटरनेशनल लेवल पर प्रसिद्धि हासिल कर ली थी. 26 साल की उम्र में एशियाई अंतरराष्ट्रीय संगीत-सम्मेलन में पुरस्कार हासिल किया. शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में इन्होंने काफी योगदान किया है.
सिखों के चौथे गुरु 'गुरु रामदास' का जन्म आज ही के दिन साल 1534 में हुआ था. 1 सितंबर 1574 में गुरु अमरदास ने इन्हें चौथे गुरु की उपाधि दी थी. अमृतसर में हरमंदिर साहिब की नींव इन्होंने ही रखी थी. लंगर प्रथा गुरु रामदास ने ही सबसे पहले चलाई.
गुरु रामदास ने करीब 600 भजनों का लेखन किया है. रामदास मुख्य रूप से अपनी भक्ति और लोगों के प्रति सेवा भाव के लिए जाने जाते थे.
रामदास ने पांचवें साहिब गुरु की उपाधि अपने सबसे छोटे बेटे अर्जुन को सौंपी. 1 सितंबर 1581 को इन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)