advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (10 अगस्त) भी!
देश के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि का आज 125वां जन्मदिन है. 13 मई 1967 को वीवी गिरि ने उपराष्ट्रपति का पदभार संभाला था. 3 मई 1969 को राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के निधन के बाद वीवी गिरि को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया. इसके बाद इन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला किया और जीत हासिल की. 24 अगस्त 1969 को वीवी गिरि ने देश के चौथे राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.
वीवी गिरि का जन्म आज ही के दिन साल 1894 को ब्रिटिश भारत में हुआ था. आयरलैंड के डबलिन से लॉ की पढ़ाई की. इसी दौरान एक आंदोलन से भी जुड़े. कुछ समय बाद भारत आकर मद्रास हाईकोर्ट में वकालत शुरू कर दी और साथ में कांग्रेस से भी जुड़ गए. साल 1920 में वीवी गिरि ने महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया और जेल भी गए.
टीवी दुनिया के जाने माने एक्टर शब्बीर अहलूवालिया आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. शब्बीर 'कहीं तो होगा', 'काव्यांजलि', 'कुमकुम भाग्य', 'कसौटी जिंदगी की' जैसे टीवी सीरियल के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी पत्नी कांची कौल भी टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं. साल 2011 में शब्बीर ने कांची कौल से शादी की थी.
शब्बीर अहलूवालिया का जन्म आज ही के दिन साल 1979 में मुंबई में हुआ था. साल 1999 में जी टीवी के सीरियल 'हिप हिप हुर्रे' से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसके बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कहीं तो मिलेंगे', 'संजीवनी' जैसे कई धारावाहिक में काम किया.
छोटे पर्दे के अलावा बॉलीवुड की दो फिल्मों (शूटआउट एट लोखंडवाला, मिशन इस्तांबुल) में भी शब्बीर ने काम किया है.
कन्नड़ एक्ट्रेस मालाश्री आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. इनका असली नाम श्रीदुर्गा है, लेकिन ऑन स्क्रीन पर मालाश्री के नाम से जानी जाती हैं. इन्होंने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ की कई मूवी में काम किया है.
मालाश्री का जन्म आज ही के दिन साल 1973 को कर्नाटक में हुआ था. साल 1979 में बाल कलाकार के रूप में तमिल फिल्म Imayam से अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत की. इसके बाद रानी महारानी, शक्ति, अग्नि साक्षी, दुर्गी, कन्नड़ किरण बेदी, वीरा, गंगा जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. इनमें से कुछ फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड, कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी हासिल किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)