advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (11 अगस्त) भी!
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली जैकलीन पिछले 10 साल से बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर रही हैं. उन्होंने 'हाउसफुल', 'रेस 2', 'ब्रदर्स', 'जुड़वा 2', 'किक', 'मर्डर 2' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.
जैकलीन फर्नांडिस का जन्म आज ही के दिन साल 1987 में कोलंबो, श्रीलंका में हुआ था. साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद जैकलीन ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद साल 2009 में फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें डेब्यू ऑफ द ईयर आइफा अवॉर्ड भी मिला.
बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और एंटरप्रन्योर सुनील शेट्टी का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड में सुनील शेट्टी 'अन्ना' के नाम से जाने जाते हैं. 26 साल के अपने फिल्मी करियर में सुनील ने 110 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक सच्चे आशिक से लेकर खलनायक तक का रोल निभाया है. इसके अलावा सुनील शेट्टी का मुंबई में रेस्त्रां बिजनेस है. मिसचीफ डाइनिंग बार और क्लब एच20 के मालिक हैं.
सुनील शेट्टी का जन्म आज ही के दिन साल 1961 में कर्नाटक में हुआ था. साल 1992 में फिल्म 'बलवान' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 'धड़कन', 'मैं हूं ना', 'दिलवाले', 'बॉर्डर', 'रिफ्यूजी', 'कयामत', 'जानी दुश्मन', 'गोपी किशन' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए. साल 2001 में फिल्म 'धड़कन' के लिए बेस्ट विलेन फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ का आज जन्मदिन है. मुशर्रफ की पाकिस्तान की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. साल 2006 में इनकी आत्मकथा 'इन द लाइन ऑफ फायर- अ मेमॉयर' रिलीज हुई. इसमें इन्होंने अपने जीवन की कई विवादास्पद बातों का जिक्र किया है.
परवेज मुशर्रफ का जन्म आज ही के दिन साल 1943 में दरियागंज, नई दिल्ली में हुआ था. साल 1947 में बंटवारे के समय उनका परिवार पाकिस्तान चला गया. कराची से स्कूली पढ़ाई की और कॉलेज की पढ़ाई लाहौर से हुई. साल 1961 में सेना में शामिल हो गए. 1998 में सेना प्रमुख बन गए. साल 2001 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा और बहुमत से जीत हासिल की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)