advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (12 सितंबर) भी!
स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सांसद फिरोज गांधी का आज 107वां जन्मदिन है. फिरोज गांधी राजनेता होने के साथ-साथ एक पत्रकार के रूप में भी जाने जाते थे. साल 1937 में जवाहरलाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड की स्थापना की थी. फिरोज इस अखबार के संपादक भी रहे. आजादी के बाद पहली बार रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. साल 1960 तक फिरोज ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.
फिरोज गांधी का जन्म आज ही के दिन साल 1912 में मुंबई में हुआ था. 30 के दशक में फिरोज अपनी आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गए थे. वहां उनकी मुलाकात जवाहरलाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी से हुई. साल 1942 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. आगे चलकर दोनों धीरे-धीरे राजनीति में एक्टिव हो गए.
एक्ट्रेस अमाला अक्किनेनी का आज 51वां जन्मदिन है. अमाला ज्यादातर साउथ की तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों में नजर आई हैं. साल 1986 से अब तक 6 अलग-अलग भाषाओं में 55 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा अमाला ‘द ब्लू क्रॉस ऑफ हैदराबाद’ नाम की एक एनजीओ की को-फाउंडर भी हैं. ये संस्था पशु अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए काम करती है.
अमाला अक्किनेनी ने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1986 में तेलुगू फिल्म 'मैथिली एनैया काथाली' से की. अपने अभिनय की वजह से दो फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ और एक CineMAA अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)