Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201918 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

18 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (18 अगस्त) भी!

गुलजार

गुलजार को बॉलीवुड के लिए गाने लिखते आधी सदी से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है(फोटो: PTI)

मशहूर कवि, शायर और गीतकार गुलजार का आज जन्मदिन है. वही गुलजार, जिनकी कलम का जादू कभी गोरे रंग के बदले श्याम रंग के बार्टर सिस्टम की परतें उधेड़ता है, तो कभी बताता है कि नायिका का कुछ सामान नायक के पास किन हालात में पड़ा रह गया. एक शायर जो 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं' लिखता है, वो 'नमक इस्क का' भी लिखता है, जो 'जय हो' लिखता है, वो उसी फिल्म के लिए 'रिंग रिंग रिंगा' भी लिखता है.

गुलजार को बॉलीवुड के लिए गाने लिखते आधी सदी से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. लेकिन गुलजार सिर्फ कहानियां ही नहीं लिखते. एक दौर में उन्होंने हिंदी फिल्मों के व्याकरण को बतौर निर्देशक नए सिरे से गढ़ा. अपनी पहली ही फिल्म 'मेरे अपने' हो या 'इजाजत', 'परिचय' हो या 'कोशिश', 'आंधी' हो या 'माचिस' या फिर 'हुतूतू'. वो शायद ही कभी निराश करते हैं.

ये भी पढ़ें- गुलज़ार...आधी सदी से जो ताज़ादम है

दलेर मेहंदी

दलेर मेहंदी का संगीत से गहरा रिश्ता रहा है(फोटो: फेसबुक)

पंजाबी सिंगर, कंपोजर और बेहतरीन परफॉर्मर दलेर मेहंदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. गायक दलेर अपने गानों से सबको थिरकने के लिए मजबूर कर देते हैं. दो दशक से ज्यादा अपने करियर में दलेर कई एलबम और फिल्मों में गाने गा चुके हैं. इनमें 'मकबूल','चुपके से', 'रंग दे बसंती', 'सिंग इज किंग', 'कठ्ठा मीठा', 'बादशाह', 'बाहुबली-2' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं.

दलेर मेहंदी का जन्म आज ही के दिन साल 1967 में पटना में हुआ था. इनका संगीत से गहरा रिश्ता रहा है. बचपन से ही संगीत के प्रति गजब की दीवानगी थी. इतनी दीवानगी कि 11 साल की उम्र में संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दी थी. 13 साल की उम्र में जौनपुर में हजारों लोगों के सामने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी. साल 1995 में ‘बोलो ता रा रा रा’ नाम से दलेर मेहंदी का पहला एलबम आया, जो काफी हिट हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संदीप पाटिल

संदीप पाटिल ने अपना पहला मैच जनवरी, 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला(फोटो: ट्विटर)

धुरंधर बल्लेबाज संदीप पाटिल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. पाटिल टीम इंडिया में अपनी तेज तर्रार पारी खेलने के लिए जाने जाते थे. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने ज्यादा मैच तो नहीं खेले, लेकिन अपने खेले गए 29 मैचों में 1588 रन बनाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 174 रन बनाए. वहीं 45 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1005 रन बनाए. 1986 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद संदीप कुछ समय टीम इंडिया के कोच रहे और मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं.

संदीप पाटिल का जन्म आज ही के दिन साल 1956 में मुंबई में हुआ था. जनवरी, 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की. वहीं वनडे मैच की शुरुआत भी इसी साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर की. संदीप पाटिल ने साल 1986 में अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Aug 2018,12:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT