Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201920 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं 

20 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं 

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
(फोटो: क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (20 अगस्त) भी!

राजीव गांधी

राजीव गांधी भारत के 7वें प्रधानमंत्री थे(फोटो: ट्विटर)

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आज के ही दिन साल 1944 में पैदा हुए थे. इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी को देश उनके कई योगदान के लिए हमेशा याद रखेगा. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की साल 1984 में हत्या के बाद देश में निराशा का माहौल था. लोग चाहते थे कि कोई उन्हें उस माहौल से निजात दिलाए. लोकसभा चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक तौर पर कांग्रेस के पक्ष में आए और राजीव गांधी देश के पीएम बने. अगले पांच सालों में देश की तरक्की के लिए कई बड़े फैसले लिए.

राजीव ने इनकम और कॉर्पोरेट टैक्स घटाया, लाइसेंस सिस्टम सरल किया और कंप्यूटर, ड्रग और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों से सरकारी नियंत्रण खत्म किया. साथ ही कस्टम ड्यूटी भी घटाई और निवेशकों को बढ़ावा दिया. बंद अर्थव्यवस्था को बाहरी दुनिया की खुली हवा महसूस करवाने का ये पहला मौका था. मतदान उम्र सीमा 21 से घटाकर 18 साल करने का श्रेय भी राजीव गांधी को जाता है.

नारायणमूर्ति

(फोटो: PTI)

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी में शुमार इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति का जन्म आज के ही दिन साल 1946 में हुआ था.

कर्नाटक में जन्मे नारायणमूर्ति ने साल 1967 में मैसूर यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. साल 1969 में आईआईटी कानपुर से M.Tech किया. नारायणमूर्ति सिर्फ इंफोसिस ही नहीं भारत में एंटरप्रेन्योरशिप के लिए भी इतिहास पुरुष कहे जा सकते हैं .

इंफोसिस 1981 में सिर्फ 10 हजार रुपए की पूंजी से बनी. 1993 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मूर्ति ने अपने साथ काम करने वालों को भी दिल खोलकर बांटा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रणदीप हुड्डा

(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का जन्म आज के ही दिन साल 1976 में हुआ था. 'साहेब बीबी और गैंगस्टर' , 'हाईवे', 'मैं और चार्ल्स' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार भूमिका के लिए मशहूर रणदीप ने कई फिल्मों के लिए अवॉर्ड भी हासिल किए हैं.

हरियाणा के रोहतक में पैदा हुए रणदीप ने मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया में अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद भारत वापस आकर मॉडलिंग और थिएटर एक्टर के तौर पर काम करने लगे. साल 2001 में रणदीप ने मीरा नायर की फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' से फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करते नजर आए.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Aug 2018,12:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT