advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (23 अगस्त) भी!
अपने जमाने की मशहूर बॉलीवुड अदाकारा सायरा बानो आज 75वां जन्मदिन मना रही हैं. 60 और 70 के दशक में सायरा ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक कई बड़े एक्टरों के साथ काम किया है. 'दूर की आवाज', 'आई मिलन की बेला', 'अप्रैल फूल', 'ये जिंदगी कितनी हसीन है', 'दीवाना', 'आदमी और इंसान', 'दामन और आग' जैसी उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं.
सायरा बानो का जन्म आज ही के दिन साल 1944 को मंसूरी में हुआ था. इनकी मां नसीम बानो भी अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं और पिता मियां एहसान-उल-हक फिल्म डायरेक्टर थे. फिल्मी परिवार में पली बढ़ी सायरा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और अपनी मां की तरह बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती थी. साल 1961 में सायरा बानो ने शम्मी कपूर स्टारर फिल्म 'जंगली' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. इसके बाद फिर एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में नजर आईं.
11 अक्टूबर, 1966 को सायरा बानो ने एक्टर दिलीप कुमार से शादी कर ली. तब सायरा बानो की उम्र 22 साल और दिलीप कुमार 44 साल के थे.
बॉलीवुड की 'मुन्नी' मलाइका अरोड़ा खान का आज 46वां जन्मदिन है. मलाइका एक्टिंग से ज्यादा अपने आइटम सॉन्ग के लिए पहचानी जाती हैं. छैयां छैयां से लेकर होंट रसीले, मुन्नी बदनाम हुई जैसे उनके आइटम सॉन्ग ने हमेशा ही लोगों को दीवाना बनाए रखा.
'दबंग' फिल्म के आइटम सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई, डार्लिंग तेरे लिए...' पर मलाइका का डांस मूव सबसे ज्यादा मशहूर हुआ. सुपरहिट फिल्म 'दबंग' के अलावा 'ओम शांति ओम', 'प्रेम का गेम', 'हेलो इंडियन', 'वेलकम', 'हे बेबी', 'काल' जैसी कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग करके मलाइका ने दर्शकों का दिल लुभाया है.
बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. केके नाम से मशहूर कृष्णकुमार हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों के जाने माने सिंगर हैं. 'तड़प-तड़प के इस दिल से', 'दस बहाने', 'तु ही मेरी शब है', 'अजब सी', 'खुदा जाने', 'जिंदगी दो पल की' जैसे कई हिट गानों के लिए केके को बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है.
कृष्णकुमार का जन्म आज ही के दिन साल 1970 को केरल में हुआ था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद साल 1994 में केके मुंबई चले गए. अपने करियर के शुरुआती दौर में कई विज्ञापनों के लिए गाने गाए. इसके बाद साल 1999 से बॉलीवुड फिल्मों में अपना सफर शुरू किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)