Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201926 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

26 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
फोटो: Twitter

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (26 अगस्त) भी!

मदर टेरेसा

मदर टेरेसा को मानव कल्याण के लिए कई पुरस्कारों और सम्मानों से विभूषित किया गयाफोटो: Twitter

दुनिया में इंसानियत की मिसाल बनने वाली मदर टेरेसा का आज 109 वां जन्मदिन है. मदर टेरेसा, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी गरीबों और दुखियों की सेवा में समर्पित कर दी. आज दुनिया में और खास तौर से भारत में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने मदर टेरेसा का नाम न सुना हो.

मदर टेरेसा ने गरीबों और असहायों की मदद के लिए 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' संस्था की स्थापना की. आज ये संस्था 100 से ज्यादा देशों में एक्टिव है. मानव कल्याण के लिए उन्हें कई पुरस्कारों और सम्मानों से विभूषित किया गया है. भारत सरकार ने साल 1962 में 'पद्म श्री', 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार और 1980 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया.

5 सितंबर 1997 को मदर टेरेसा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंदर कुमार

फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में इंदर कुमार का नाम इंदर ही था.फोटो: Twitter

बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार का आज 46 वां जन्मदिन है. इंदर कुमार ने सलमान खान के साथ दोस्त या दुश्मन बनकर कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'तिरछी टोपीवाले', 'कुंवारा', 'बागी', 'मां तुझे सलाम', 'अग्निपथ' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं. साल 2002 में छोटे पर्दे के मशहूर धारावाहिक 'क्योंकि सांस भी कभी बहू थी' में मिहिर विरानी के रोल में भी लोगों ने इन्हें काफी पसंद किया था.

इंदर कुमार ने 1996 में फिल्म मासूम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म में वह लीड हीरो थे. इंदर कुमार भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में अपने अनोखे अंदाज की वजह से लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Aug 2018,12:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT