Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201929 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

29 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं  

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं  
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं  
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (29 अगस्त) भी!

मेजर ध्यानचंद

मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन भारत में “नेशनल स्पोर्ट्स डे” के रूप में मनाया जाता है(फोटो: Twitter)

हॉकी के नामचीन खिलाड़ी और कप्तान रहे मेजर ध्यानचंद का जन्म आज ही के दिन साल 1905 में हुआ था. ध्यानचंद ने भारत को तीन ओलंपिक (1928, 1932 और 1936) में गोल्ड मेडल दिलाए थे. मेजर की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ियों में होती है.

मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन भारत में "नेशनल स्पोर्ट्स डे" के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन स्पोर्ट्स में खास परफॉर्मेंस दिखाने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड और द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. साल 1956 में भारत सरकार ने मेजर ध्यानचंद को भारत के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा.

अक्किनेनी नागार्जुन

अक्किनेनी नागार्जुन ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है(फोटो: फेसबुक)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर, डांसर, प्रोड्यूसर अक्किनेनी नागार्जुन आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. नागार्जुन ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है. लगभग तीन दशक के अपने फिल्मी करियर में अब तक 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

साल 1986 में अक्किनेनी नागार्जुन ने तेलुगू फिल्म 'विक्रम' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. ये फिल्म बॉलीवुड फिल्म ‘हीरो’ की रीमेक है. अपने दमदार अभिनय के दम पर नागार्जुन ने 2 नेशनल अवॉर्ड, 3 फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड, 8 नंदी अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड हासिल किए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

माइकल जैक्सन

80 के दशक की शुरुआत में ही माइकल जैक्सन पॉप म्यूजिक की दुनिया के मशहूर सितारे बन गए.(फोटो: फेसबुक)

पॉप सिंगर माइकल जैक्सन अगर आज जीवित होते, तो अपना 60वां जन्मदिन मना रहे होते. इन्हें किंग ऑफ पॉप के नाम से भी जाना जाता है. उनके सबसे ज्यादा बिकने वाले एल्बमों में 'ऑफ द वाल', 'बैड', 'डेंजरस', 'थ्रिलर', 'हिस्ट्री', 'ब्लैक और व्हाइट' शामिल हैं.

साल 1964 में माइकल जैक्सन ने अपने करियर की शुरुआत की. 80 के दशक की शुरुआत में ही माइकल पॉप म्यूजिक और मनोरंजन की दुनिया के मशहूर सितारे बन गए. माइकल जैक्सन 13 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके हैं. यही नहीं, बल्कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी कई बार उनका नाम दर्ज हुआ है.

50 साल की उम्र में 25 जून, 2009 को दिल का दौरा पड़ने के कारण अचानक जैक्सन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT