advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (9 अगस्त) भी!
जिम्नास्टिक दीपा करमाकर आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. दीपा करमाकर ने FIG आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप में गोल्ड मेडल जीता है. दीपा किसी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट हैं.
2016 रियो ओलिंपिक में प्रोडुनोवा वाल्ट में दीपा चौथे स्थान पर रही थीं और मेडल जीतने से चूक गई थीं.
दीपा करमाकर का जन्म आज ही के दिन साल 1993 में अगरतला में हुआ था. साल 2015 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड, 2016 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और 2017 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
साउथ फिल्मों के सुपस्टार महेश बाबू आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. तमिल सिनेमा जगत में महेश बाबू ने 8 नंदी अवॉर्ड, 5 फिल्मफेयर, 3 साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड, 3 सिनेमा अवॉर्ड और एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड जीता है.
महेश बाबू का जन्म आज ही के दिन साल 1975 को चेन्नई में हुआ था. इनका असली नाम महेश घटम्मानेनी है. तेलुगू सिनेमा के जाने-माने एक्टर कृष्णा के बेटे हैं. चार साल की उम्र में महेश ने बाल कलाकार के रूप में फिल्म 'नीदा' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर दी थी. बालिग होने पर साल 1999 में उनकी पहली फिल्म 'राजा कुमरुडू' रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए महेश बाबू को बेस्ट मेल डेब्यू नंदी अवॉर्ड दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)