advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (9 सितंबर) भी!
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. अक्षय बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्हें खिलाड़ी के नाम से जाना जाता है. आज अक्षय की पहचान सिर्फ रोमांस या एक्शन हीरो वाली ही नहीं, बल्कि कुछ खास फिल्मों के जरिए इन्होंने दर्शकों के बीच समाज में अपनी एक अलग देशभक्ति वाली पहचान भी बनाई है. इन खास फिल्मों में 'ओह माई गॉड', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों', 'गोल्ड', 'हॉलीडे', 'एयरलिफ्ट', 'पैड मैन', 'रुस्तम' आदि शामिल है.
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है. बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही इन्होंने अपना नाम बदलकर अक्षय कुमार रख लिया था. साल 1991 में पहली बार फिल्म 'सौगंध' में बतौर लीड एक्टर नजर आए थे. इसके बाद अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी सफर में कई यादगार फिल्में की.
पुरानी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस लीला चिटनिस का आज 107वां जन्मदिन है. लीला चिटनिस पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने साल 1941 में 'लक्स' साबुन के लिए टीवी विज्ञापन में काम किया. लीला उस दौर में फिल्मों में आई, जब किसी भी एक्ट्रेस के लिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना बेहद मुश्किल था. करीब पांच दशक तक इंडस्ट्री पर राज करने वाली लीला कभी किसी भी वजह से विवादों में नहीं आई.
लीला चिटनिस की प्रमुख फिल्मों में 'दिल तुझको दिया', 'सत्यय शिवम सुन्दरम', 'फूल और पत्थर', 'गाइड', 'गंगा जमुना', 'इंसाफ', 'आज की बात', 'धर्मपुत्र' शामिल है.
कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा का आज 45वां जन्मदिन है. कैप्टन विक्रम बत्रा भारतीय सेना के वह वीर जवान थे, जो कारगिल युद्ध के दौरान अपनी वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. भारत सरकार ने ऐसे महान योद्धा को मरणोपरांत सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया.
कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी के किस्से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी सुनाए जाते हैं. 6 दिसंबर 1997 में 13 JAK रायफल्स में लेफ्टिनेंट के पोस्ट पर उनकी ज्वाइनिंग हुई थी. साल 1999 में कैप्टन बन गए. उसी समय कारगिल युद्ध शुरू हुआ था. 7 जुलाई, 1999 को कैप्टन विक्रम बत्रा अपने साथी सैनिकों की जान बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)