Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201910 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

10 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (10 मार्च) भी!

माधवराव सिंधिया

माधवराव सिंधिया के पिता जिवाजीराव सिंधिया ग्वालियर के अंतिम राजा था(फोटो: ट्विटर)

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रेल मंत्री माधवराव सिंधिया का आज 73वां जन्मदिन है. नौ बार लोकसभा सांसद रह चुके माधवराव ने साल 1986-89 के दौरान रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली. तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा के नेतृत्व में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई. साल 1995 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय संभाला. इसके अलावा साल 1990-93 के दौरान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी रहें.

माधवराव सिंधिया का जन्म आज ही के दिन साल 1945 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता जिवाजीराव सिंधिया ग्वालियर के अंतिम राजा था. प्रारंभिक पढ़ाई ग्वालियर से की, इसके बाद आगे की पढ़ाई यूके से की. 26 साल की उम्र में भारत लौटे, पहली बार 'गुना' से लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद चुने गए. उसके बाद कभी इस सीट से चुनाव नहीं हारे. अफसोस, साल 2001 में एक विमान हादसे में उनकी मौत हो गई.

सेप ब्लाटर

सेप ब्लाटर ने 17 साल (1998-2015) तक फीफा की अध्यक्षता की है(फोटो: फेसबुक)

फुटबॉल की वैश्विक संस्था 'फीफा' के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर का आज 82वां जन्मदिन है. ब्लाटर ने 17 साल (1998-2015) तक फीफा की अध्यक्षता की. लगातार 5 कार्यकाल (1998, 2002, 2007, 2011, 2015) तक उन्हें फीफा का अध्यक्ष चुना गया. लेकिन पांचवें कार्यकाल की शपथ ग्रहण के महज चार दिन बाद उन्होंने कुछ दबावों के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

सेप ब्लाटर का जन्म आज ही के दिन साल 1936 को स्विट्जरलैंड में हुआ था. बिजनेस, पब्लिक रिलेशन और स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन की पृष्ठभूमि से आने वाले ब्लाटर ने साल 1981 में फीफा के जनरल सेक्रेट्री बने और 8 जून 1998 में पहली बार 51वीं फीफा कांग्रेस के अध्यक्ष बने.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पदमा खन्ना

पदमा खन्ना ने 12 साल की उम्र में भोजपुरी फिल्म ‘भैया’ के करियर की शुरुआत की थी(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस, डांसर, डायरेक्टर पदमा खन्ना का आज 69वां जन्मदिन है. 1970 और 1980 के दशक में पदमा कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में नजर आईं हैं. अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'सौदागर' का गाना ‘सजना है मुझे सजना के लिए’ इन्हीं पर फिल्माया गाया है. इसके अलावा पदमा ने 'रामपुर का लक्ष्मण', 'पाकीजा', 'अनोखी अदा', 'लखन', 'यार मेरी जिंदगी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

पदमा खन्ना का जन्म आज ही के दिन साल 1949 को यूपी के बनारस में हुआ था. महज सात साल की उम्र से ही पदमा ने पंडित बिरजू महाराज से कथक की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. 12 साल की उम्र में भोजपुरी फिल्म 'भैया' के करियर की शुरुआत की. फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' से पहला बड़ा ब्रेक मिला. टीवी के शुरुआती दौर में पदमा मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भी नजर आईं. यहां इन्होंने भगवान राम की सौतेली मां कैकेयी का रोल अदा किया था.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT