advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (11 अप्रैल) भी!
19वीं सदी के महान समाजसेवी ज्योतिराव गोविंदराव फुले का आज 191वां जन्मदिन है. साल 1873 में इन्होंने सत्य शोधक समाज नामक संस्था की स्थापना की थी. महिलाओं और दलितों के कल्याण के लिए ज्योतिराव ने कई काम किए हैं. लेकिन वो भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे. जिंदगी भर गरीबों, दलितों और महिलाओं के लिए लड़ने वाले फुले को जनता ने सम्मान से ‘महात्मा’ की पदवी से विभूषित किया.
ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म आज ही के दिन साल 1827 को महाराष्ट्र में हुआ था. 13 साल की उम्र में सावित्री बाई से उनकी शादी हो गई, जो बाद में एक महान समाजसेवी बनीं. दलित और महिलाओं को शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में दोनों पति-पत्नी ने मिलकर काम किया है. धर्म, समाज और परम्पराओं के सच को दुनिया के सामने लाने के लिए ज्योतिराव फुले ने कई किताबें भी लिखी हैं.
महात्मा गांधी की पत्नी और समाजसेवी कस्तूरबा गांधी का आज 149वां जन्मदिन है. कस्तूरबा की समाज में अपनी अलग पहचान थी. महात्मा गांधी को लोग 'बापू' कहते थे, वहीं कस्तूरबा गांधी को 'बा' के नाम से पुकारते थे. इन्होंने ही दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों की दुर्दशा को सुधारने के लिए आवाज उठाई. 1922 में आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी को जेल जाना पड़ा था, तब कस्तूरबा ने अकेले ही महिलाओं को स्वतंत्रता के संग्राम में शामिल कर आंदोलन को आगे बढ़ाया था.
कस्तूरबा गांधी का जन्म आज ही के दिन साल 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. महज 13 साल की उम्र में ही इनकी महात्मा गांधी से शादी हो गई थी. शादी के बाद इन्होंने हर मौके पर महात्मा गांधी का साथ दिया. 1888 में कस्तूरबा ने एक बेटे को जन्म दिया, तब महात्मा गांधी विदेश में थे, तो इन्होंने खुद ही बेटे हीरालाल की देखभाल की.
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और सिंगर कुन्दन लाल सहगल का आज 114वां जन्मदिन है. सहगल को हिंदी फिल्मों का पहला सुपरस्टार माना जाता है. 1932 से 1946 तक अपने 14 साल के फिल्मी कैरियर में सहगल ने करीब 36 फिल्मों में काम किया और करीब 185 गाने गाए हैं. 'देवदास', 'शाहजहां', 'भक्त सूरदास', 'दुश्मन', 'परवाना' उनकी हिट फिल्मों में से एक हैं.
कुन्दन लाल सहगल का जन्म आज ही के दिन साल 1904 को जालंधर में हुआ था. साल 1932 में फिल्म 'मोहब्बत के आंसू' से इन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी. 1941 के बाद उन्हें शराब की लत लग गई थी, जिस कारण उनका काम और स्वास्थ्य काफी प्रभावित होने लगा. और महज 42 साल की उम्र में 18 जनवरी 1947 को उनकी मृत्यु हो गयी. इस साल उनकी आखिरी फिल्म 'परवाना' रिलीज हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)