11 दिसंबर: आज आप अपना बर्थ डे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (11 दिसंबर) भी!

प्रणब मुखर्जी

भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी(फोटो: फेसबुक)

भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज 84वां जन्मदिन है. प्रणब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं. उन्होंने 25 जुलाई 2012 को भारत के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. इससे पहले प्रणब भारत के रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री भी रह चुके हैं.

प्रणब मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन साल 1935 को पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में हुआ था. कलकत्ता यूनिवर्सिटी से इतिहास और राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. 1969 में कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सदस्य चुने गए. उसके बाद 1975, 1981, 1993 और 1999 में बतौर राज्यसभा सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज की .

दिलीप कुमार

बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (फोटो: फेसबुक)

दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार आज अपना 97वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिलीप अपने दौर के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किया गया है.

दिलीप कुमार का जन्म आज ही के दिन साल 1922 को पाकिस्तान (पेशावर) में हुआ था. उनके बचपन का नाम मोहम्मद युसुफ खान था. लेकिन जब फिल्मों में काम करना शुरू किया, तो अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार रख लिया. 1944 में उनकी पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' रिलीज हुई. इसके बाद दीदार (1951), देवदास (1955), मुगले-ए-आजम (1960) जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में नजर आए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विश्वनाथन आनंद

शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद(फोटो: फेसबुक)

शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद का आज 50वां जन्मदिन है. आनंद ने पांच बार वर्ल्ड चैस चैंपियनशिप का ताज अपने नाम किया है. 1988 में आनंद ने ग्रैंडमास्टर का तमगा हासिल किया. भारत का सबसे सम्मानीय खेल पुरस्कार 'राजीव गांधी खेल रत्न' उन्हें दिया जा चुका है. 2007 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Dec 2017,12:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT