Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201912 दिसंबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

12 दिसंबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (12 दिसंबर) भी!

रजनीकांत

मशहूर अभिनेता रजनीकांत(फोटो: फेसबुक)

तमिल और हिन्दी फिल्मों के मशहूर एक्टर रजनीकांत का आज 69वां जन्मदिन है. दक्षिण भारत में फैन्स रजनीकांत को भगवान की तरह पूजते हैं. साल 2000 में रजनीकांत को भारत सरकार ने पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया. इसके अलावा उन्हें अपनी कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.

रजनीकांत का जन्म आज ही के दिन साल 1950 को बेंगलुरु में हुआ था. साल 1975 में उन्होंने फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद 'अंधा कानून', 'इंसाफ कौन करेगा', 'मेरी अदालत', 'दोस्ती दुश्मनी', 'इंसानियत के देवता', 'आतंक ही आतंक', 'क्रांतिकारी', 'खून का कर्ज', 'रोबोट' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. अभी हाल ही में अब अगली फिल्म रोबोट 2.0 अगले साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

युवराज सिंह

धुरंधर क्रिकेटर युवराज सिंह (फोटो: फेसबुक)

क्रिकेटर युवराज सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके फैंस उन्हें युवी के नाम से भी पुकारते हैं. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' चुने गए थे. 17 साल के अपने करियर में युवी ने कुल 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 मैच खेले हैं.

युवी का आज ही के दिन साल 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था. युवराज ने इंडियन क्रिकेट टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे मैच खेलकर की थी. 304 वनडे मैचों में युवी ने 908 चौंके और 155 छक्कों की मदद से 8701 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 बार सेंचुरी और 52 हाफ सेंचुरी भी बनाई. वहीं 40 टेस्ट मैच में 260 चौंके और 22 छक्कों की मदद से कुल 1900 रन बनाए हैं.

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Dec 2017,12:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT