advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किसके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (12 जनवरी) भी!
आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद का आज 155वां जन्मदिन है. उनका असली नाम नरेंद्रनाथ दत्त था. 1893 में अमेरिका के शिकागो में उन्होंने विश्व धार्मिक सम्मेलन में भारत और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया था. विवेकानंद ने दुनिया के सामने हिंदुत्व की जो परिभाषा रखी थी, उसकी वजह से इसे लेकर लोगों का आकर्षण काफी बढ़ गया था.
स्वामी विवेकानंद का जन्म आज ही के दिन साल 1863 को कोलकाता में हुआ था. बचपन से ही वो आध्यात्मिकता की ओर झुके हुए थे. 25 साल की उम्र में उन्होंने गेरुआ वस्त्र धारण कर लिए थे. उसके बाद पैदल पूरे देश की यात्रा की. रामकृष्ण परमहंस उनके गुरु थे. भारत में विवेकानंद का जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पोती और भारतीय नेता प्रियंका गांधी का आज 46वां जन्मदिन है. गांधी-नेहरू परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी प्रियंका गांधी ने कभी किसी सीट से चुनाव नहीं लड़ा. हालांकि वो कई बार अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के साथ चुनावी रैली में दिख चुकी हैं. राजनेता के तौर पर इंदिरा गांधी को पसंद करने वाले लोग अक्सर प्रियंका में उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अक्स तलाशते हैं.
प्रियंका गांधी का जन्म आज ही के दिन साल 1972 को दिल्ली में गांधी-नेहरू परिवार में हुआ था. प्रियंका वाड्रा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी की दूसरी संतान हैं. उनकी दादी इंदिरा गांधी और परदादा जवाहर लाल नेहरू भी भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं.
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर का आज 45वां जन्मदिन है. टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' में पार्वती अग्रवाल और प्रिया कपूर के किरदार से उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है. वैसे साक्षी ने कई फिल्मों, टीवी सीरियल और रियलिटी शो में काम किया है.
साक्षी तंवर का जन्म आज ही के दिन साल 1973 को राजस्थान के अलवर में हुआ था. साक्षी 1996 से लगातार बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव बनी हुई हैं. उनको खास सफलता धारावाहिक 'कहानी घर घर की' से मिली, जो 2000 से 2008 तक लगातार आठ सालों तक चला. सीरियल्स के अलावा आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में भी साक्षी नजर आ चुकी हैं.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)