advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (13 मार्च) भी!
भारतीय राजनेता फिरोज वरुण गांधी का आज 38वां जन्मदिन है. वरुण 15वीं लोकसभा में पीलीभीत से सांसद रह चुके हैं. वर्तमान में बीजेपी से सुल्तानपुर सीट पर लोकसभा सांसद हैं. साल 2009 में इन्होंने पहली बार अपनी मां की सीट पीलीभीत से आम चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी.
वरुण गांधी का जन्म आज ही के दिन साल 1980 को नई दिल्ली में हुआ था. गांधी परिवार से संबंध रखने वाले वरुण देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते हैं और केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के बेटे हैं. साल 1980 में उनके पिता संजय गांधी की मौत एक विमान हादसे में हो गई थी, तब वरुण सिर्फ तीन महीने के थे. साल 1999 में वरुण ने पीलीभीत से अपनी मां के लिए प्रचार-प्रसार का काम शुरू किया. उसके बाद साल 2004 में अपनी मां के साथ बीजेपी की सदस्यता ली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा का आज 34 वां जन्मदिन है. क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता ने 'दिल दे दिया है', 'द ट्रेन', 'जिला गाजिबाद', 'भइयाजी सुपरहिट' जैसी फिल्मों में काम किया है. साल 2015 में गीता टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी थी.
गीता बसरा का जन्म आज ही के दिन साल 1984 को इंग्लैंड में हुआ था. किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की. साल 2006 में गीता फिल्म 'दिल दे दिया है' में नजर आईं. इस फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार में नजर आईं थी. अगली फिल्म 2007 में 'द ट्रेन' रिलीज हुई. इसमें गीता, इमरान हाशमी के अपोजिट किरदार में नजर आईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर का आज 36वां जन्मदिन है. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कुछ अमेरिकन फिल्मों और सीरियल में भी काम किया है. निम्रत ने 'पैडलर्स', 'द लंचबॉक्स', 'एयरलिफ्ट' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है, तो वहीं 'Homeland', 'Wayward Pines' जैसे अंग्रेजी सीरियल में भी नजर आईं हैं.
निमरत कौर का जन्म आज ही के दिन साल 1982 को राजस्थान में हुआ था. प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद निमरत मुंबई में बतौर प्रिंट मॉडल के रूप में काम करने लगी. अपने फिल्मी सफर की शुरुआत छोटे किरदार निभा कर की. साल 2006 में पहली अंग्रेजी फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' में नजर आईं. 2012 में पहली बॉलीवुड फिल्म 'पैडलर्स' में काम किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)