Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201914 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इन हस्तियों के साथ शेयर कर रहे हैं

14 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इन हस्तियों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (14 फरवरी) भी!

मधुबाला

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मधुवाला का आज 85वां जन्मदिन है. वेलेंटाइन डे वाले दिन जन्मीं इस खूबसूरत अदाकारा के हर अंदाज में प्यार झलकता था. उनमें बचपन से ही सिनेमा में काम करने की तमन्ना थी, जो आखिरकार पूरी हो गई. उन्हें 'वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' और 'द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी' जैसे नाम से भी जाना जाता है.

आज के नौजवान भी हैं मधुबाला के फैन(फोटो: James Burke for Life magazine) 

मधुबाला का जन्म आज ही के दिन साल 1933 को दिल्ली में हुआ था. इनके बचपन का नाम मुमताज जहां देहलवी था. मुमताज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1942 में फिल्म 'बसंत' से की थी.

साल 1947 में आई फिल्म ‘नील कमल’ मुमताज के नाम से आखिरी फिल्म थी. इसके बाद वह मधुबाला के नाम से जानी जाने लगीं. इस फिल्म में महज चौदह साल की मधुबाला ने राजकपूर के साथ काम किया. ‘नील कमल’ में अभिनय के बाद से उन्हें सिनेमा की ‘सौंदर्य देवी’ कहा जाने लगा.

मधुबाला ने 'बसंत', 'फुलवारी', 'नील कमल', 'पराई आग', 'अमर प्रेम', 'महल', 'इम्तिहान', 'अपराधी', 'मधुबाला', 'बादल', 'गेटवे ऑफ इंडिया', 'जाली नोट', 'शराबी' और 'ज्वाला' जैसी 70 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को अपनी अदा का कायल कर दिया.

सुषमा स्वराज

साल 2009 से 2014 तक सुषमा संसद में विपक्ष की नेता थीं(फोटो: फेसबुक) 

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज 66वां जन्मदिन है. इंदिरा गांधी के बाद सुषमा स्वराज देश की पहली महिला विदेश मंत्री हैं. साल 1998 में कुछ महीने दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं. साल 2009 से 2014 तक सुषमा संसद में विपक्ष की नेता थीं. इसके अलावा देश में किसी राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता बनने की उपलब्धि भी उन्हीं के नाम दर्ज है. 25 साल की उम्र में 1977 से 79 के बीच राज्य की श्रम मंत्री रहकर कैबिनेट मंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया.

सुषमा स्वराज का जन्म आज ही के दिन साल 1952 को हरियाणा में हुआ था. 13 जुलाई 1975 को स्वराज कौशल के साथ उनकी शादी हुई. कौशल छह साल तक राज्यसभा में सांसद और मिजोरम के राज्यपाल रह चुके हैं. आज सुषमा स्वराज केंद्र की राजनीति में एक्टिव नेता हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दीक्षा सेठ

दीक्षा सेठ साल 2010 में फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ में नजर आई थीं(फोटो: फेसबुक) 

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीक्षा सेठ का आज 28वां जन्मदिन है. सेठ ने तेलुगू और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है. साल 2010 में उनकी पहली हिंदी फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' रिलीज हुई थी. तेलुगू भाषा में 'Vedam', 'Wanted', 'Rajapattai', 'Rebel' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

दीक्षा सेठ का जन्म आज ही के दिन साल 1990 को हल्द्वानी में हुआ था. उनके पिता आईटीसी में जॉब करते थे. इस कारण उनका ट्रांसफर होता रहता था. पिता के इस जॉब के कारण दीक्षा सेठ मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में रह चुकी हैं. 20 साल की उम्र में 2010 में उनकी पहली फिल्म 'वेदाम' रिलीज हुई.

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT