14 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किसके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (14 जनवरी) भी!

नारायण कार्तिकेयन

भारत के पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर हैं नारायण कार्तिकेयन(फोटो: MotoXindia)

भारत के मशहूर फॉर्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन का भी आज 41वां जन्मदिन है. साल 2005 में जॉर्डन टीम के ड्राइवर बनकर नारायण ने फॉर्मूला वन रेस में अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि नारायण रेस नहीं जीत पाए थे, लेकिन फिर भी वो रातों-रात स्टार बन गए थे.

नारायण कार्तिकेयन का जन्म आज ही के दिन साल 1977 को तमिलनाडु में हुआ था. कम उम्र से ही उन्हें कार रेस का शौक था. उनके पिता जीआर कार्तिकेयन भारतीय नेशनल रैली चैंपियन रह चुके हैं. नारायण को रेस इतना जुनून था कि फ्रांस में इल्फ विंडफील्ड रेसिंग स्कूल से इसकी ट्रेनिंग भी ली है.

दुर्गा खोटे

दुर्गा खोटे अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस थीं(फोटो: youtube)

अपने जमाने की हिंदी-मराठी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस दुर्गा खोटे का आज 113वां जन्मदिन है. फिल्मों में उनके बेमिसाल अंदाज को लोग आज भी याद करते हैं. दुर्गा खोटे ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म फरेबी जाल में एक छोटी सी भूमिका अदा करके की थी. उन्हें पद्मश्री और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया चुका है.

दुर्गा खोटे का जन्म आज ही के दिन साल 1905 को मुंबई में हुआ था. पांच दशक से लंबे फिल्मी करियर में दुर्गा ने हिंदी और मराठी फिल्मों में करीब 200 फिल्मों में अभिनय किया है. अपने दमदार अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली नायिका दुर्गा खोटे ने सितंबर 1991 को दुनिया से अलविदा कह दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाश्वेता देवी

सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी (फोटो: फेसबुक)

भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी का आज 92वां जन्मदिन है. साल 1996 में उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 'नटी', 'मातृछवि ', 'अग्निगर्भ' 'जंगल के दावेदार', '1084 की मां', माहेश्वर की कुछ महत्वपूर्ण कृतियां हैं. उनकी छोटी-छोटी कहानियों के करीब बीस संग्रह और करीब सौ उपन्यास आ चुके हैं.

महाश्वेता देवी का जन्म आज ही के दिन साल 1926 को अविभाजित भारत के ढाका में हुआ था. अंग्रेजी साहित्य में मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद महाश्वेता ने एक शिक्षक और पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया. कुछ साल कलकत्ता यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी की लेक्चरर भी रहीं. साल 1984 में नौकरी से रिटायर्डमेंट लेकर लेखन में ही अपना ध्यान अपना केंद्रित करने लगीं.

हैप्पी बर्थडे!

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT