Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201914 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

14 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
(फोटो: क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (14 जून) भी!

किरण खेर

किरण खेर ने साल 1973 में पंजाबी फिल्म ‘असर प्यार दा’ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस किरण खेर का आज 64वां जन्मदिन है. किरण बॉलीवुड में मां के किरदार के लिए पहचानी जाती हैं. 'वीर-जारा', 'देवदास', 'कर्ज', 'मैं हूं ना', 'दोस्ताना', 'कभी अलविदा ना कहना', 'फना', 'अजब गजब लव' उनकी प्रमुख फिल्में हैं. छोटे पर्दे के रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टेलेंट' में जज के रूप में भी नजर आ चुकी हैं. किरण चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद भी हैं.

किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 को पंजाब में हुआ था. किरण ने चंडीगढ़ से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की. इनके पति बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अनुपम खेर हैं. किरण ने साल 1973 में पंजाबी फिल्म 'असर प्यार दा' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया. इसके बाद 1996 में अमरीश पुरी के साथ 'सरदारी बेगम' में नजर आई. साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में किरण ने अपनी एक्टिंग से अलग ही छाप छोड़ दी. इसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय की मां का किरदार निभाया था.

राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के संस्थापक अध्यक्ष राज ठाकरे ने 2006 में अपनी पार्टी का गठन किया.(फोटो: wiki)

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के संस्थापक अध्यक्ष राज ठाकरे का आज 51वां जन्मदिन है. राज ठाकरे पूर्व शिवसेना अध्‍यक्ष बाल ठाकरे के छोटे भाई श्रीकांत ठाकरे के बेटे हैं. राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में बाल ठाकरे की पार्टी शिवसेना के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. बाद में बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे से कुछ टकराव के बाद मार्च 2006 में उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) नाम से अपनी अलग पार्टी का गठन कर लिया.

राज ठाकरे का जन्म आज ही के दिन साल 1968 को मुंबई में हुआ था. दादर से अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी की. मुंबई के सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्ट्स से ग्रेजुएशन किया. उनकी पत्‍नी शर्मिला ठाकरे, मराठी फिल्मों के एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर मोहन वाघ की बेटी हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं(फोटो: फेसबुक)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज 73वां जन्मदिन है. ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं. 9 नवंबर 2016 को ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की. नेता के अलावा ट्रंप अमेरिका के बड़े बिजनेसमैन, टीवी पर्सनालिटी और लेखक भी हैं.

डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क में हुआ था. इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद ट्रंप अपने पिता के बिजनेस से जुड़ गए. बाद में इन्होंने अपना रियल इस्टेट का बिजनेस शुरू किया. साल 1999 में ट्रंप ने रिफॉर्म पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 2000 में राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ में शामिल भी हुए लेकिन बाद में किसी वजह से नाम वापस ले लिया.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jun 2018,12:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT