advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (15 मई) भी!
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का आज 51वां जन्मदिन है. माधुरी ने अपने बेहतरीन डांस की बदौलत बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया है. फिल्मों में अपनी लाजवाब एक्टिंग और शानदार डांस के जरिए वह पूरे देश की धड़कन हैं. बॉलीवुड की 'दिल तो पागल है', 'हम आपके हैं कौन', 'बेटा' जैसी फिल्मों के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया है. साल 2008 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया.
माधुरी दीक्षित का जन्म आज ही के दिन साल 1967 को मुंबई में हुआ था. मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. डांस में बचपन से ही रुचि थी. माधुरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म 'अबोध' से की थी. 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' से उन्हें खास पहचान मिलना शुरू हुई. इसके बाद 'राम लखन', 'परिन्दा', 'त्रिदेव', 'किशन-कन्हैया', 'प्रहार' जैसी 100 से ज्यादा फिल्मों में नजर आई.
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारी सुखदेव थापर का आज 111वां जन्मदिन है. सुखदेव को देशभक्ति, साहस और मातृभूमि पर अपनी कुर्बानी के लिए जाना जाता है. 23 मार्च 1931 को भगत सिंह और राजगुरु के साथ उन्हें भी फांसी पर लटका दिया गया था. सुखदेव की इस शहादत को आज भी याद किया जाता है.
सुखदेव थापर का जन्म आज ही के दिन साल 1907 को लुधियाना में हुआ था. बचपन से ही उन्होंने भारत में ब्रितानिया हुकूमत के जुल्मों को देखा था. तभी से अपनी आंखों में आजादी का सपना पाल लिया था. गुलामी की इसी जंजीरों को तोड़ने के लिए सुखदेव ने युवाओं में देशभक्ति का जज्बा भरने का काम किया और खुद भी क्रांतिकारी गतिविधियों में एक्टिव होकर भाग लिया.
ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे का आज 31वां जन्मदिन है. सबसे उम्रदराज ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी को वर्ल्ड रैंकिंग में पहला स्थान हासिल हुआ है. साल 2013 और 2016 में इन्होंने विंबलडन में खिताब अपने नाम किया. साल 2012 में अमेरिकी ओपन के चैंपियन बने. एंडी 1977 के बाद यूएस ओपन जीतने वाले पहले ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी बने. ऐसे ही 1936 के बाद किसी भी ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाले एंडी पहले टेनिस खिलाड़ी बने.
एंडी मरे का जन्म आज ही के दिन साल 1987 को स्कॉटलैंड में हुआ था. उनकी मां जूडी मरे खुद भी टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. इसके अलावा स्कॉटलैंड फेड टीम की कोच भी रही. एंडी के भाई जैमी मरे भी टेनिस खिलाड़ी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)