Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201916 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

16 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (16 अप्रैल) भी!

लारा दत्ता

लारा दत्ता साल 2000 की मिस यूनीवर्स बनी थीं(फोटोः IANS)

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता का आज 40वां जन्मदिन है. लारा दत्ता साल 2000 की मिस यूनीवर्स बनी थी. साल 2003 में फिल्म 'अंदाज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली लारा ने कई कामयाब फिल्मों में काम किया है. फिल्म 'अंदाज' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला. उनकी सफल फिल्मों में 'मस्ती', 'नो एन्ट्री', 'काल', 'भागम भाग', 'पार्टनर', 'हाउसफुल' शामिल है.

लारा दत्ता का जन्म आज ही के दिन साल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हुआ था. मिस यूनीवर्स का खिताब जीतने के बाद 2003 में लारा की दो और उसके अगले साल पांच फिल्मे रिलीज हुई. साल 2011 में टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से उनकी शादी हो गई.

चार्ली चैप्लिन

88 साल की उम्र में चार्ली क्रिसमस वाले दिन 25 दिसंबर को दुनिया से चले गए.(फोटो: फेसबुक)

दुनिया के जाने-माने कॉमेडियन एक्टर चार्ली चैप्लिन का 129वां जन्मदिन है. दुनिया भर को हंसाने वाले चार्ली का जीवन खुद काफी दुखभरा रहा. कॉमेडियन के अलावा चार्ली एक मशहूर म्यूजिशियन भी थे. साल 1929 में 'द सर्कस' के लिए ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया. 1972 में लाइफ टाइम ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया. 1952 में बेस्ट ओरिजनल म्यूजिक स्कोर लाइमलाइट अवॉर्ड मिला.

चार्ली चैप्लिन का जन्म आज ही के दिन साल 1889 को इंग्लैंड के वॉलवर्थ में हुआ था. चार्ली की मां हैना चैप्लिन और पिता चार्ल्स स्पेंसर चैप्लिन सीनियर म्यूजिक हॉल में गाते और अभिनय करते थे. टाइम मैगजीन के कवर पर जगह पाने वाले पहले एक्टर चार्ली चैप्लिन ने करीब 82 फिल्मों में काम किया है. 88 साल की उम्र में चार्ली क्रिसमस वाले दिन 25 दिसंबर को दुनिया से चले गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एम एस नारायण

एम एस नारायण ने करीब 700 फिल्मों में काम किया है(फोटो: फेसबुक)

तेलुगू सिनेमा के जाने माने कॉमेडियन एम एस नारायण का आज 67वां जन्मदिन है. नारायण के चेहरे के भाव और अंदाज लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर देते थे. 17 साल के छोटे से अपने फिल्मी करियर में इन्होंने करीब 700 फिल्मों में काम किया है. इनमें से उन्हें पांच फिल्मों के लिए बेस्ट मेल कॉमेडियन नंदी अवॉर्ड, एक फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और एक बेस्ट एक्टर सिनेमा अवॉर्ड से नवाजा गया है.

एम एस नारायण का जन्म आज ही के दिन साल 1951 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. साल 1996 में फिल्म Pedarayudu से अपने करियर की शुरुआत की थी. 63 साल की उम्र में गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे नारायण का साल 2015 में देहांत हो गया.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Apr 2018,12:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT