Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201916 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इन हस्तियों के साथ शेयर कर रहे हैं

16 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इन हस्तियों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (16 फरवरी) भी!

वसीम जाफर

वसीम जाफर ने 31 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं. (फोटो: espn)

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का आज 40वां जन्मदिन है. वसीम दाएं हाथ से खेलने वाले बल्लेबाज हैं. इंडियन क्रिकेट टीम में रहकर साल 2000 से 2008 के बीच उन्होंने कुल 31 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं. 31 टेस्ट में वसीम ने 34.10 के एवरेज से 1944 रन बनाए, जबकि दो वनडे में सिर्फ दस रन ही बना पाए.

वसीम जाफर का जन्म आज ही के दिन साल 1978 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था. साल 2000 में टीम इंडिया में शामिल होकर उन्होंने पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और आखिरी टेस्ट भी अफ्रीका के खिलाफ ही साल 2008 में खेला. वसीम ने दो वनडे खेले हैं. ये दोनों वनडे उन्होंने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलें.

शोमा आनंद

शोमा आनंद ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे के कई सीरियल में भी काम किया है(फोटो: wiki)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शोमा आनंद का आज 60वां जन्मदिन है. हिंदी और पंजाबी फिल्मों के अलावा शोमा ने छोटे पर्दे के कई सीरियलों में भी काम किया है. 'हम पांच', 'भाभी', 'शरारत', 'गिली गिली गप्पा' जैसे धारावाहिक में शोमा नजर आईं.

शोमा आनंद का जन्म आज ही के दिन साल 1958 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था. 18 साल की उम्र में उन्हें फिल्म 'बारूद' में सबसे पहला ब्रेक मिला. प्रमोद चक्रवर्ती ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. उसके बाद 'आप के दीवाने', 'मैं आवारा हूं', 'हिम्मतवाला', 'हमसे ना जीता कोई', 'आग और शोला', 'प्यार का मंदिर', 'दरिया दिल', 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'कर्ज चुकाना है' जैसी उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निधि सुबैया (Nidhi Subbaiah)

निधि सुबैया ने हिंदी के अलावा तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. (फोटो: Facebook)

बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि सुबैया का आज 33वां जन्मदिन है. निधि ने हिंदी के अलावा तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. फिल्मों में आने से पहले कई निधि कंपनियों के विज्ञापनों में मॉडलिंग करती नजर आईं.

निधि सुबैया का जन्म आज ही के दिन साल 1985 को कर्नाटक में हुआ था. साल 2009 में निधि सुबैया ने सबसे पहले एक कन्नड़ फिल्म में काम किया था. साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'ओह माई गॉड' उनकी पहली हिंदी फिल्म थी. इस फिल्म में वह एक निजी न्यूज चैनल की रिपोर्टर के तौर पर दिखीं थी. उसके बाद 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'अजब गजब लव' में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आईं.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT