Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201916 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

16 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (16 मार्च) भी!

राजपाल यादव

एक्टर राजपाल यादव ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव का आज 47वां जन्मदिन है. साल 1999 में राजपाल ने फिल्म 'दिल क्या करे' में एक छोटे से रोल से बॉलीवुड में कदम रखा था. उसके बाद से अब तक 'प्यार तूने क्या किया', ' तुम से अच्छा कौन है', 'चोर मचाये शोर', 'कोई मेरे दिल से पूछे', 'हंगामा', 'मुझसे शादी करोगी', 'मैं मेरी पत्नी और वो', 'चुप चुप के', 'भूल भुलैया' जैसी 100 से ज्यादा फिल्मों में काम चुके हैं.

राजपाल यादव का जन्म आज ही के दिन साल 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुआ था. साल 1994 में लखनऊ के भारेंदु नाट्य अकादमी और 1997 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया. इसके बाद मुंबई शिफ्ट हो गए. राजपाल ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के एक धारावाहिक 'मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल' में बतौर नायक की.

रणविजय सिंह

रणविजय सिंह रियलिटी शो MTV रोडीज के बतौर जज के रूप में जाने जाते हैं(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड और टीवी के मशहूर एक्टर रणविजय सिंह का आज 35वां जन्मदिन है. रियलिटी शो MTV रोडीज के बतौर जज के रूप में जाने जाने वाले रणविजय ने छोटे पर्दे के 'एमटीवी स्प्लिटविल्ला', 'एमटीवी स्टंट मैनिया', 'एमटीवी टीन दिवा' जैसे कई शो की मेजबानी की हैं. इसके अलावा इन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. आज कल रणविजय रोडीज एक्सट्रीम और एमटीवी पुलिस शो की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं.

रणविजय सिंह का जन्म आज ही के दिन साल 1983 को पंजाब में हुआ था. साल 2003 में छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो MTV रोडीज से रणविजय ने टीवी की दुनिया में कदम रखा. ये शो जीतने के बाद रणविजय MTV रोडीज में बतौर जज काम करने लगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इफ्तिखार अली खान पटौदी

इफ्तिखार अली खान पटौदी ने टीम इंडिया में रहकर 6 टेस्ट और 127 प्रथम श्रेणी मैच खेले(फोटो: npgprints)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी का आज 108वां जन्मदिन है. साल 1946 में इंग्लैंड टूर के दौरान इफ्तिखार टीम इंडिया के कप्तान थे. उनके बेटे मंसूर अली खान भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. इफ्तिखार ने टीम इंडिया में रहकर 6 टेस्ट और 127 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. इफ्तिखार एक मात्र ऐसे टेस्ट क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों देशों के लिए मैच खेले हैं.

इफ्तिखार अली खान पटौदी का जन्म आज ही के दिन साल 1910 को पंजाब में हुआ था. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान इनके पोते हैं. बेटे मंसूर के 11वें जन्मदिन वाले दिन साल 1952 में पोलो खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण इफ्तिखार अली की मौत हो गई.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Mar 2018,10:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT