advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (17 अप्रैल) भी!
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिन्दू का आज 67वां जन्मदिन है. 40 साल के अपने बॉलीवुड करियर में बिंदू ने करीब 160 फिल्मों में काम किया है. साल 1970 में आई फिल्म 'कटी पतंग' में शबनम के किरदार के लिए उन्हें जाना जाता है. 'दो रास्तें', 'दस्तान', 'अभिमान', 'हवस', 'इम्तिहान', 'अर्जुन पंडित' जैसी फिल्मों के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है.
बिंदू का जन्म आज ही के दिन साल 1951 को गुजरात में हुआ था. 11 साल की उम्र में 1962 में फिल्म 'अनपढ़' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. इस फिल्म में बिंदू ने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था. बालिग होने पर साल 1969 में उनकी पहली फिल्म 'आया सावन झूम के' आई थी.
टॉलीवुड एक्टर विक्रम कैनेडी का आज 52वां जन्मदिन है. विक्रम तमिल फिल्मों के जाने माने एक्टर हैं. अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से उन्हें सात फिल्मफेयर, एक नेशनल फिल्म और एक तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है.
विक्रम कैनेडी का जन्म आज ही के दिन साल 1966 को चेन्नई में हुआ था. साल 1999 में फिल्म En Kadhal Kanmani से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इससे पहले विक्रम कई ब्रान्ड्स के लिए मॉडलिंग करते थे.
बिजनेसवुमेन, सिंगर, फैशन डिजाइनर और मॉडल विक्टोरिया बेखम का आज 44वां जन्मदिन है. विक्टोरिया कई रियलिटी शोज में जज के रूप में नजर आईं हैं. इनमें अमेरिकन आइडल, जर्मनीज नेक्स्ट टॉप मॉडल, प्रोजेक्ट रनवे जैसे कई शोज शामिल है. दुनिया भर के फैशन शोज में फैशन डिजाइनर के तौर पर अपने कलेक्शन दिखाए हैं. साल 2001 में विक्टोरिया ने अपनी पहली किताब 'लर्निंग टू फ्लाई' रिलीज की थी.
विक्टोरिया बेखम का जन्म आज ही के दिन साल 1974 इंग्लैंड में हुआ था. ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेखम उनके पति हैं. साल 1990 में पहली बार पॉपुलर पॉप म्यूजिक ग्रुप का हिस्सा बनी थीं. इस ग्रुप से अलग होने के बाद विक्टोरिया ने पहला गाना आउट ऑफ मांइड रिलीज किया था. उस दौरान उनका ये गाना टॉप 10 सिंगल्स चार्ट पर नंबर दो पर रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)