advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किसके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (17 जनवरी) भी!
हिंदी फिल्म जगत के मशहूर गीतकार-कवि जावेद अख्तर का आज 73वां जन्मदिन है. 'सिलसिला', '1942: अ लव स्टोरी', 'वीर जारा', 'मैं हूं ना', 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों के लिए गीत लिख चुके कवि जावेद करीब पिछले चार दशकों से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं. साल 2007 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
जावेद अख्तर का जन्म आज ही के दिन साल 1945 को ग्वालियर में हुआ था. उनके पिता जान निसार अख्तर फेमस कवि और माता सफिया अख्तर लेखिका थी. फिल्म 'सरहदी लूटेरा' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद बॉलीवुड के लिए कई सुपरहिट फिल्मों की कई कहानियां लिखीं. जावेद साहब के दोनों बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी बॉलीवुड में नाम कमा रहे हैं.
बॉलीवुड में 'पाकीजा', 'रजिया सुल्तान', 'महल' जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले कमाल अमरोही का आज 100वां जन्मदिन है. कमाल साहब ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों के गाने, कहानियां और डायलॉग लिखे हैं. साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के लिए कमाल ने फिल्मफेयर बेस्ट डायलॉग अवॉर्ड हासिल किया.
कमाल अमरोही का जन्म आज ही के दिन साल 1918 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुआ था. पहली बार साल 1939 में उन्होंने सोहराब मोदी की फिल्म 'पुकार' के लिए चार गाने लिखे थे. ये फिल्म सुपरहिट रही. यहीं से उनके शानदार करियर की शुरुआत हो गई. आज कमाल साहब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी बनाई हुई फिल्में हमेशा उनकी याद दिलाती रहेंगी.
संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का आज 54वां जन्मदिन है. बराक ओबामा की पत्नी किसी भी तारीफ की मोहताज नहीं है. वो कई बड़े नेताओं की पत्नियों से ज्यादा एक्टिव हैं. जब बराक अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, तो लोगों की जितनी नजर उन पर थी, उतनी ही सुर्खिंयां मिशेल ने भी बटोरी थी.
मिशेल ओबामा का जन्म आज ही के दिन साल 1964 को शिकागो में हुआ था. हार्वर्ड लॉ स्कूल से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है. साल 1992 में बराक ओबामा से उनकी शादी हुई. उनकी दो बेटियां हैं, मालिया और साशा.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)