17 नवंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (17 नवंबर) भी!

यूसुफ पठान

भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (फोटो: फेसबुक)

भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. यूसुफ दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज हैं. उनके छोटे भाई इरफान पठान भी एक क्रिकेटर हैं.

यूसुफ पठान का जन्म आज ही के दिन साल 1982 में गुजरात के वडोदरा में हुआ था. पठान ने कुल 57 वनडे और 22 टी-20 मैच खेले हैं. हालांकि उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. सबसे पहला अंतरर्राष्ट्रीय टी-20 पठान ने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और आखिरी 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला. वनडे की शुरुआत 2008 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर की थी. वहीं 2012 में आखिरी मैच भी ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ खेला.

पठान ने कुल 57 वनडे मैचों में 810 रन बनाए और 33 विकेट लेकर 1365 रन दिए. वहीं 22 टी-20 मैचों में 236 रन बनाए और 13 विकेट लेकर 438 रन दिए. वनडे मैचों में पठान ने दो बार सेंचुरी और तीन बार हाफ सेंचुरी भी बनाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राशेल मैकएडम्‍स (Rachel McAdams)

कनाडा की मशहूर एक्ट्रेस राशेल मैकएडम्‍स(फोटो: फेसबुक)

कनाडा की मशहूर एक्ट्रेस राशेल मैकएडम्‍स का आज जन्मदिन है. राशेल की प्रमुख हॉलीवुड फिल्में हैं: 'परफेक्ट पाइ', 'मीन्स गर्ल', 'द नोटबुक', 'रेड आई', 'मैरिड लाइफ', 'मॉरनिंग ग्लोरी', 'पैशन', 'अबाउट टाइम', 'द लिटिल प्रिन्स' आदि.

राशेल ने 2001 में यॉर्क यूनिवर्सिटी से चार साल का एक थिएटर कोर्स किया. प्रोग्राम की उपाधि हासिल करने के बाद राशेल ने कनेडियन फिल्मों में अपने करियर शुरुआत की. 2002 में उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'द हॉट चिक' रिलीज हुई. तब से अब तक राशेल करीब 30 हॉलीवुड फिल्में और करीब छह टेलीविजन सीरियल के लिए काम कर चुकी हैं. उन्हें अपनी शानदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2017,12:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT