advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (18 अप्रैल) भी!
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो का आज 56वां जन्मदिन है. साल 1977 में इन्होंने फैमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. करीब 40 साल के अपने फिल्मी करियर में पूनम ने 80 फिल्मों में काम किया है. 'काला पत्थर', 'मैं और मेरा हाथी', 'तेरी कसम', 'बेपनाह', 'कर्मा', 'सोने पे सुहागा', '13 बी', 'मालामाल' जैसी उनकी प्रमुख फिल्मों में से एक है.
पूनम ढिल्लो का जन्म आज ही के दिन साल 1962 को कानपुर में हुआ था. 15 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीतना पूनम की जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था. इसके बाद उन्हें उसी साल यश चोपड़ा की फिल्म 'त्रिशूल' में काम करने का मौका मिला. ये फिल्म सुपरहिट रही. फिर उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ललिता पवार का आज 102वां जन्मदिन है. एक खलनायिका के रूप में दर्शकों के बीच ललिता ने खास पहचान बनाई है. मशहूर धारावाहिक 'रामायण' में मंथरा के किरदार के लिए भी ललिता जानी जाती हैं. इसके अलावा अपने फिल्मी करियर में हिंदी समेत मराठी और गुजराती भाषा में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
ललिता पवार का जन्म आज ही के दिन साल 1916 को नासिक में हुआ था. नौ साल की उम्र में इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. 'श्री 420', 'अनाड़ी', 'हम दोनों', 'आनंद', 'नसीब', 'दूसरी सीता', 'काली घटा' जैसी सैकड़ों फिल्मों में इन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. साल 1959 में फिल्म 'अनाड़ी' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेट कीपर केएल राहुल का आज 26वां जन्मदिन है. साल 2010 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे. आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. साल 2014 से अब तक 23 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले हैं.
के एल राहुल का जन्म आज ही के दिन साल 1992 को कर्नाटक में हुआ था. साल 2014 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. जबकि 2016 में पहली बार जिंबाबे के खिलाफ वनडे मैच खेला. 23 टेस्ट में 167 चौके और 11 छक्को की मदद से 1458 रन बनाए. जबकि 10 वनडे मैच में 20 चौके और 4 छक्को की मदद से 248 रन बनाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)