Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201918 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इन हस्तियों के साथ शेयर कर रहे हैं

18 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इन हस्तियों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (18 फरवरी) भी!

रामकृष्ण परमहंस

रामकृष्ण परमहंस एक महान संत और विचारक थे(फोटो: फेसबुक)

महान संत और विचारक रामकृष्ण परमहंस का आज 182वां जन्मदिन है. रामकृष्ण मानवता के पुजारी और मां काली के भक्त थे. वो सभी धर्मों की एकता पर खास जोर देते थे. उनकी चेतना इतनी मजबूत थी कि वह जिस रूप की भी इच्छा करते थे, वह उनके लिए एक हकीकत बन जाता था.

रामकृष्ण परमहंस का जन्म आज ही के दिन साल 1836 को बंगाल के कामारपुकुर गांव में हुआ था. इनके बचपन का नाम गदाधर था. 23 साल की उम्र में उनका विवाह हो गया. स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे, जिन्होंने बाद में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की.

साजिद नाडियाडवाला

साजिद नाडियाडवाला की फिल्मों में अक्सर सलमान खान और अक्षय कुमार ही नजर आते हैं. (फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का आज 52वां जन्मदिन है. नाडियाडवाला ने 'जीत', 'जुड़वा', 'मुझसे शादी करोगी', 'हे बेबी', 'हाउसफुल', 'जुड़वा 2' जैसी कई हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. उनकी फिल्मों में अकसर सलमान खान और अक्षय कुमार ही नजर आते हैं. साल 2014 में उन्होंने फिल्म 'किक' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की.

साजिद नाडियाडवाला का जन्म आज ही के दिन साल 1966 को दिल्ली में हुआ था. बतौर एसी टेक्नीशियन नाडियावाला ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद साजिद अपने अंकल के प्रोडक्शन हाउस में बतौर सहायक निर्माता के तौर पर काम समझने लगे. कुछ समय बाद खुद के प्रोडक्शन हाउस नाडियावाला ग्रांडसन एंटरटेनमेंट शुरू किया. इसके बाद अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत हिंदी सिनेमा की कई हिट फिल्में बनाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खय्याम

मोहम्मद जहुर “खय्याम” हाशमी को भारत सरकार ने साल 2011 में पद्मभूषण से सम्मानित किया.(फोटो: wiki)

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार मोहम्मद जहुर "खय्याम" हाशमी का आज 91वां जन्मदिन है. अपनी मधुर धुनों से करीब पांच दशक तक इन्होंने लोगों को अपना दीवाना बनाए रखा. उन्होंने हिंदी सिनेमा को सैकड़ों रोमांटिक गाने दिए हैं. संगीत में योगदान के लिए भारत सरकार ने साल 2011 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया.

मोहम्मद जहुर "खय्याम" हाशमी का जन्म आज ही के दिन साल 1927 को पंजाब में हुआ था. बचपन से ही गीत-संगीत की ओर उनका रूझान होने लगा था. साल 1953 में उन्होंने पहली बार फिल्म 'फुट पाथ' में संगीत दिया था. उसके बाद 'उमराव जान', 'बाजार', 'कभी-कभी', 'नूरी', 'त्रिशूल' जैसी कई हिट फिल्मों में संगीत दिए. कई फिल्मों में संगीत देने के लिए उन्हें बेस्ट म्युजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया जा चुका है.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT