Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201918 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

18 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (18 मार्च) भी!

शशि कपूर

लाखों दिलों की धड़कन शशि कपूर (फोटो : Pinterest)

हिंदी सिनेमा और रंगमंच के दिग्गज अभिनेता शश‍ि कपूर का आज 80वां जन्मदिन है. उन्होंने 'दीवार', 'जब-जब फूल खिले', 'शर्मीली', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'चोर मचाए शोर', और 'कन्यादान' जैसी करीब 150 हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में काम किया है. फिल्म 'दीवार' का एक डायलॉग 'मेरे पास मां है' आज भी बॉलीवुड के सबसे मशहूर डायलॉग में से एक है. 60 और 70 के दशक उनके सबसे सुनहरे सालों में से थे.

शशि कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1938 को कोलकाता में हुआ था. पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे और राज कपूर के भाई थे. शशि कपूर अपने वक्त से बरसों आगे थे. जिस वक्त इंडियन फिल्म इंडस्ट्री देश में ही अपनी पहचान खोज रही थी उस वक्त शशि इंटरनेशनल सिनेमा में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करवा रहे थे. उन्होंने ऑस्कर विजेता डायरेक्टर गे ग्रीन की ए मैटर ऑफ इन्नोसेंस (1967), कोनार्ड रूक्स की सिद्धार्थ (1972), स्टीफन फ्रेयर्स की सैमी एंड रोजी गेट लैड (1987) , टोनी गर्बर की साइड स्ट्रीट (1998) जैसी कई इंटरनेशनल फिल्में भी की हैं.

पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए गए शशि कपूर ने 4 दिसंबर 2017 को मुंबई में आखिरी सांस ली.

अलीशा चिनॉय

अलीशा चिनॉय ने ‘इंडियन आइडल-3’ की जज के रूप में टीवी की दुनिया में कदम रखा(फोटो : फेसबुक)

इंडियन पॉप सिंगर अलीशा चिनॉय का आज 46वां जन्मदिन है. अलीशा ने करिश्मा कपूर, स्मिता पाटिल, दिव्या भारती, माधुरी दिक्षित, जूही चावला, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी जानी-मानी एक्ट्रेस के लिए गाने गाए हैं. फिल्म 'बंटी और बबली' के 'कजरारे' गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सिंगर अवॉर्ड से नवाजा गया.

अलीशा चिनॉय का जन्म आज ही के दिन साल 1972 में हुआ था. सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल-3' की जज के रूप में टीवी की दुनिया में कदम रखा. 90 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड की हिट फिल्मों में कई गाने गाए हैं. जैसे- तेरे इश्क में नाचेंगे (राजा हिंदुस्तानी), छा रहा है प्यार का नशा (चंद्रमुखी), रौंधे (प्यार तूने क्या किया), मौजे में (कारोबार), रुक रुक रुक (विजयपथ) आदि.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रत्ना पाठक शाह

रत्ना पाठक कला फिल्मों की भी मशहूर अभिनेत्री रही हैं. (फोटो : फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर रत्ना पाठक का आज 61वां जन्मदिन है. धारावाहिक 'साराभाई बनाम साराभाई' में माया साराभाई के रोल के लिए उन्हें काफी जाना जाता है. इसके अलावा 'जाने तू या जाने ना' (2008), 'गोलमाल 3' (2010), 'एक मैं और एक तू' (2012), 'खूबसूरत' (2014) जैसी कई फिल्मों में उन्होंने सपोर्टिंग एक्ट्रेस की भूमिका निभाई है. साल 2017 में आई फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुरखा' (2017) के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नॉमिनेट किया जा चुका है.

रत्ना पाठक का जन्म आज ही के दिन साल 1957 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पत्नी और सुप्रिया पाठक की बहन हैं. साल 1983 में फिल्म 'मंडी' से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT