advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (19 जुलाई) भी!
स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे का 19 जुलाई 2018 को 192वां जन्मदिन है. मंगल पांडे को भारत के पहले स्वतंत्रता संग्रामी के रूप में जाना जाता है. उनकी ओर से अंग्रेजों के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई पूरे देश में तेजी से फैल गई थी. इसके बाद आजादी की चिंगारी धीरे-धीरे पूरे देश के लोगों के दिलों में भड़क गई.
मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई के दिन साल 1827 को यूपी के बलिया में हुआ था. 22 साल की उम्र में मंगल ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हो गए. लेकिन भारतीय सेना में भेदभाव और 'कारतूस' की वजह से असंतोष था. फरवरी 1857 में मंगल पांडे ने नया कारतूस लेने से मना कर दिया. जिसके बाद उनके हथियार छीन लिए गए और वर्दी उतारने का आदेश दे दिया गया. लेकिन उन्होंने ये आदेश भी मानने से इनकार कर दिया. यहीं से मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा दिया. अंग्रेजों ने उन पर कोर्ट मार्शल का मुकदमा चलाया और 6 अप्रैल 1857 को फांसी की सजा सुना दी गई.
क्रिकेट कमेंटेटर और पत्रकार हर्षा भोगले 19 जुलाई 2018 को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1995 के बाद से भोगले दुनियाभर में ESPN STAR Sports के लिए लाइव क्रिकेट कमेंट्री कर रहे हैं. हालांकि बीच में लगभग एक साल तक क्रिकेट कमेंट्री से दूर रहे थे.
हर्षा भोगले का जन्म 19 जुलाई के दिन साल 1961 को हैदराबाद में हुआ था. हैदराबाद की ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. आईआईएम अहमदाबाद से पीजीडीएम की डिग्री हासिल की. APCA के क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर भोगले ने अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद 19 साल की उम्र में आकाशवाणी से बतौर कमेंटेटर अपना करियर शुरू किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)