advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि यह तारीख (20 दिसंबर) भी!
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान का आज 50वां बर्थडे है. सोहेल खान बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सलमान खान और अरबाज खान के छोटे भाई हैं. उन्होंने 'सोहेल खान प्रोडक्शन' तले कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
सोहेल खान का जन्म आज ही के दिन साल 1969 को मुंबई में हुआ था. 1997 में फिल्म 'औजार' के डायरेक्शन के साथ सोहेल खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उसके बाद करीब 30 फिल्मों में बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और लेखक काम कर चुके हैं. फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर कुछ कॉमेडी शो में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं.
मशहूर भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर यामिनी कृष्णमूर्ति का आज 79वां जन्मदिन है. उन्हें इंडियन क्लासिकल डांस के लिए जाना जाता है. अपने डांसिग करियर में यामिनी पद्म श्री (1968), पद्म भूषण (2001) और पद्म विभूषण (2016) सहित कई अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं.
यामिनी कृष्णमूर्ति का जन्म आज ही के दिन साल 1940 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में हुआ था. यामिनी ने डांसिग की शुरुआत 1957 में मद्रास से की थी. उन्होंने 'अ पैशन फॉर डांस' नाम से एक किताब भी लिखी है, जिसमें उनकी पूरी आत्मकथा है.
भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस संजीदा शेख का आज 35वां जन्मदिन है. संजीदा डांसिंग शो नच बलिए-3 और जरा नचके दिखा की विजेता रह चुकी हैं. इसके अलावा धारावाहिक शो 'एक हसीना थी', 'पिया का घर प्यारा लगे', 'बदलते रिश्तों की दास्तान', 'लव का है इंतजार' में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं.
संजीदा शेख का जन्म आज ही के दिन साल 1984 को कुवैत में हुआ था. टीवी एक्टर आमिर अली उनके पति है. 2006 में सीरियल 'क्या होगा निम्मो का' से उन्होंने अभिनय में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अगले साल आए सीरियल 'कयामत' से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. सीरियल्स के अलावा संजीदा 'बागवान' समेत तीन फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)