advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (20 मार्च) भी!
भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल का आज 68वां जन्मदिन है. साल 2018 में जारी फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी कुल संपत्ति 8.8 अरब डॉलर है और दुनिया में 176वां स्थान है. जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड की चेयरमैन है.
सावित्री जिंदल का जन्म आज ही के दिन साल 1950 को असम में हुआ था. साल 1970 में ओ.पी. जिंदल से शादी की, जिन्होंने जिंदल ग्रुप की स्थापना की. सावित्री हरियाणा सरकार में कांग्रेस पार्टी की तरफ से मंत्री भी रह चुकी हैं. साल 2014 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मदन लाल का आज 67वां जन्मदिन है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आलराउण्डर खिलाड़ी मदन ने 22 शतक की मदद से 10,204 रन बनाये. वहीं 25.50 के औसत से साइड ऑन बालिंग करते हुए 625 विकेट भी चटकाए. साल 1983 के वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. साल 1989 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
मदन लाल का जन्म आज ही के दिन साल 1951 को अमृतसर में हुआ था. साल 1974 से 1987 के बीच टीम इंडिया में रहकर 39 टेस्ट और 67 वनडे मैच खेले. 39 टेस्च में इन्होंने 22.65 के औसत से 1,042 रन बनाए और 40.08 के औसत से 71 विकेट भी चटकाए. वहीं 67 वनडे में 29.27 के औसत से 73 विकेट चटकाए.
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर अलका याज्ञनिक का आज 52वां जन्मदिन है. अलका ने हिंदी सिनेमा में तीन दशक से ज्यादा लंबे अपने करियर में लाखों लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बनाया है. उन्हें कई बार फिल्मफेयर बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिल चुका है. 'कुछ कुछ होता है', 'टिप टिप बरसा पानी', 'परदेसी परदेसी', 'एक दो तीन', 'चांद छुपा बादल में', 'मुझको राणाजी', 'बाजीगर ओ बाजीगर' जैसे उनके कुछ हिट गाने हैं.
अलका याज्ञनिक का जन्म आज ही के दिन साल 1966 को कोलकाता में हुआ था. 6 साल की उम्र में ही अलका ने कोलकाता रेडियो स्टेशन के लिए गाना गाना शुरू कर दिया था. फिर 10 साल की उम्र में मुंबई चलीं गईं और वहीं से अपने सिंगिंग करियर के सफर की शुरुआत कर दी. 1990 से 2000 तक बॉलीवुड में अलका की आवाज का ही बोलबाला रहा है. उदित नारायण, सोनू निगम जैसे कई महान सिंगरों के साथ उन्होंने हजारों गाने गाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)