20 नवंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (20 नवंबर) भी!

मिल्खा सिंह

धावक मिल्खा सिंह (फोटो: फेसबुक)

मशहूर धावक मिल्खा सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1958 के एशियाई खेलों में 200 मीटर और 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता. इसी साल 1958 के कॉमनवेल्थ खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता. उसके बाद 1962 के एशियाई खेलों में मिल्खा ने गोल्ड मेडल जीता. उन्हें पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

मिल्खा सिंह का जन्म साल 1929 को ब्रिटिश काल में पाकिस्तान के पंजाब जिले में हुआ था. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था और शरणार्थी बनकर ट्रेन से भारत आ गए थे. साल 2013 में डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने मिल्खा सिंह की कहानी पर फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' भी बनायी थी. फिलहाल मिल्खा भारत सरकार के साथ खेलकूद के प्रोत्साहन के लिए काम करते हैं.

राजकुमार हिरानी

राजकुमार हिरानी(फोटो: फेसबुक)

हिन्दी फिल्मों के एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर राजकुमार हिरानी आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन्हें मुख्य रूप से मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई और थ्री इडीयट्स जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्हें इन फिल्मों के लिए बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्टोरी, जैसे कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.

राजकुमार हिरानी का जन्म आज ही के दिन साल 1962 को नागपुर में एक सिंधी परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नागपुर से ही की. हिरानी बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. लेकिन शुरुआत में उन्होंने अपने पिता के व्यापार में मदद की. फिर बाद में बॉलीवुड में आ गए. 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' उनकी पहली फिल्म थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मीनू मसानी

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी, नेता, पत्रकार, लेखक और सांसद मीनू मसानी का आज 114वां जन्मदिन हैं. मसानी दूसरे, तीसरे और चौथे लोकसभा चुनावों में राजकोट से सांसद रह चुके हैं. 70 साल की उम्र में मसानी राजनीति से संन्यास लेकर पत्रकारिता में आ गए थे. उसी समय भारत में आपातकाल का भी ऐलान हो गया था. उस दौरान मीडिया की आजादी के लिए उन्होंने संघर्ष किया और अपनी लेख में सरकार की नीतियों का विरोध किया.

मीनू मसानी का जन्म आज ही के दिन साल 1905 को मुंबई में हुआ था. ग्रेजुएशन तक मुंबई में पढ़ने के बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. 1929 में मसानी भारत वापस आ गए और वकालत शुरू कर दी. कुछ ही दिनों बाद वकालत छोड़कर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Nov 2017,12:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT