advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (21 मार्च) भी!
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का आज 40वां जन्मदिन है. रानी ने अपने संजीदा अभिनय से लाखों-करोड़ों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. फिल्म 'कुछ कुछ होता है', 'युवा', 'नो वन किल्ड जेसिका' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. फिल्म 'हम तुम', 'ब्लैक' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया.
रानी मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन साल 1978 को मुंबई में हुआ था. 14 साल की उम्र में रानी ने बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' से डेब्यू किया. 18 साल की उम्र में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' में बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरूआत की. साल 2014 में जानेमाने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से शादी की. मशहूर एक्टर अजय देवगन उनके जीजा हैं.
भारत के मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का आज 102वां जन्मदिन है. अगर दुनिया में किसी एक वाद्य को सिर्फ एक शख्स से जोड़ दिया जाए तो शहनाई, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम ही रहेगी. शहनाई जैसे संगीत वाद्य यंत्र को मशहूर बनाने में बिस्मिल्लाह खान ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. साल 2001 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया.
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का जन्म आज ही के दिन साल 1916 को बिहार के डुमरांव में हुआ था. उनके बचपन का नाम कमरुद्दीन था. कहा जाता है कि चूंकि उनके बड़े भाई का नाम शम्सुद्दीन था, इसलिए उनके दादा रसूल बख्श ने उन्हें 'बिस्मिल्लाह' नाम से पुकारा और ताउम्र यही नाम उनके साथ रहा. 21 अगस्त, 2006 को संगीत की विरासत छोड़ कर उस्ताद सुरों की अनंत यात्रा पर चल दिए.
देखिए वीडियो: गंगा की लहरों पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की यादों का सफर
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर शोभना का आज 52वां जन्मदिन है. इन्होंने हिन्दी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साल 1980 और 1990 के दशक के दौरान शोभना साउथ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस थी. दो बार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता है. साल 2006 में भारत सरकार ने शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया. उसके बाद 2014 में केरल सरकार ने कला रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया.
शोभना का जन्म आज ही के दिन साल 1966 को केरला में हुआ था. 14 साल की उम्र में तमिल फिल्म 'Mangala Nayagi' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. हिंदी में उनकी सिर्फ दो फिल्में 'मेरे बाप पहले आप' और 'मेरा आसमान' रिलीज हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)