Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201923 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

23 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (23 अप्रैल) भी!

मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘स्वाभिमान’ से एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी.(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का आज 49वां जन्मदिन है. 24 साल के फिल्मी करियर में मनोज अपनी फिल्म के हर एक किरदार को बखूबी निभाते आए हैं. वे किरदार को ज्यादा से ज्यादा जीवंत बनाने के लिए उसे असल जिंदगी में जीने की कोशिश करते हैं. 'अय्यारी', 'ट्रैफिक', 'तेवर', 'स्पेशल 26', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'राजनीति' जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया है.

मनोज बाजपेयी का जन्म आज ही के दिन साल 1969 को बिहार के छोटे से गांव बेलवा में हुआ था. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'स्वाभिमान' से उन्होंने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की. साल 1994 में शेखर कपूर की फिल्म 'बैंडिट क्वीन' से फिल्मी करियर की शुरुआत की. लेकिन उन्हें पहचान साल 1998 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' से मिली. फिल्म 'सत्या' और 'शूल' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है.

देव पटेल

देव पटेल ने फिल्म ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’ में जमाल मलिक का बहुत बखूबी किरदार निभाया था(फोटो: फेसबुक)

ब्रिटिश एक्टर देव पटेल का आज 28वां जन्मदिन है. देव ने साल 2009 में डैनी बॉयल की अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'स्‍लमडॉग मिलियनेयर' में जमाल मलिक का बहुत बखूबी किरदार निभाया था. खास बात ये है कि लंदन में जन्‍मे देव पटेल के करियर की ये पहली फिल्म थी. साल 2016 में देव फिल्म 'लायन' में नजर आए. इसमें भी उनका अभिनय काबिले तारीफ था. इसके अलावा देव कुछ हॉलीवुड फिल्मों और सीरियल में भी काम किया है.

देव पटेल का जन्म आज ही के दिन साल 1990 को लंदन में हुआ था. देव के माता-पिता गुजराती हिन्‍दू हैं. इन्हें बचपन से ही एक्‍टिंग का शौक था. स्कूल में एक्टिंग के लिए उन्हें कई कार्यक्रमों में पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा देव एक मार्शल आर्टिस्‍ट भी हैं. साल 2004 में इन्‍होंने AIMAA वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में हिस्‍सा लिया था और कांस्‍य पदक अपने नाम किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

श्वेता मेनन

श्वेता मेनन 1994 में मिस इंडिया की प्रतियोगिता में चौथे नंबर पर रही थी, (फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड-टॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता मेनन का आज 44वां जन्मदिन है. इन्होंने हिंदी समेत मलयालम, तेलुगू भाषा की करीब 40 फिल्मों में काम किया है. साल 1994 में श्‍वेता मिस इंडिया की प्रतियोगिता में चौथे नंबर पर रही थीं, जबकि सुष्मिता सेन, ऐश्‍वर्या राय और फ्रांसेस्‍का हार्ट टॉप तीन पर थीं. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा श्वेता ने कई टीवी शो, अवॉर्ड फंक्शन और बड़े प्रोग्राम में एंकरिंग भी की है.

श्वेता मेनन का जन्म आज ही के दिन साल 1974 को चंडीगढ़ में हुआ था. 90 के दशक में श्वेता ने मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया. कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के बाद 2000 के दशक में इन्होंने 'किससे प्यार करूं', 'नहले पे दहला', 'सैंडविच', 'टॉपलेस', 'बैड फ्रेंड', 'कहां हो तुम' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT