advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (23 जुलाई) भी!
बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर, कंपोजर, एक्टर और डायरेक्टर हिमेश रेशमिया 23 जुलाई 2018 को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिमेश ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई हिट गाने दिए हैं. 'आशिक बनाया आपने', 'अक्सर', 'आप की खातिर', 'दिल दे दिया है', 'जय हो', 'सनम तेरी कसम', 'बोल बच्चन' जैसी कई फिल्मों में हिमेश रेशमिया ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है.
हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई के दिन साल 1973 को मुंबई में हुआ था. साल 1998 में हिमेश ने सलमान खान स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना किया' से अपने म्युजिक करियर की शरुआत की. इस फिल्म के दो गानों में हिमेश ने संगीत दिया, जो काफी सुपरहिट रहा. बतौर म्युजिक डायरेक्टर साल 2003 में फिल्म 'तेरे नाम' से सफलता मिली. इसी साल फिल्म 'जमीन' में बतौर सिंगर पहला गाना गाया. फिल्मों में संगीत देने के अलावा हिमेश ने 'आप का सुरूर', 'कर्ज', 'खिलाड़ी 786', 'तेरा सुरूर' जैसी कई फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया है.
स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रवादी, समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक का 23 जुलाई 2018 को 163वां जन्मदिन है. गंगाधर ने देश में 'पूर्ण स्वराज' की मांग कर अंग्रेजों के मन में खौफ पैदा कर दिया था. "स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, और हम इसे लेकर रहेंगे". अंग्रेजी हुकूमत के नाक में दम कर देने वाले और पूरे देश में क्रांति ला देने वाला ये नारा बाल गंगाधर तिलक ने ही दिया था.
बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई के दिन साल 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था. जन्म के समय उनका नाम केशव गंगाधर तिलक रखा गया था. वो अपने पिता के नक्शे कदमों पर चले और पुणे में एक स्कूल टीचर बने. स्कूल प्रशासन से मतभेद के चलते तिलक ने अपनी नौकरी छोड़कर, खुद का स्कूल शुरू किया. तिलक ने दो अखबार भी शुरू किए. केसरी अखबार में छपने वाले उनके लेखों की वजह से उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा. 1890 में तिलक इंडियन नेशनल कांग्रेस में शामिल हो गए.
महान देशभक्त और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का 23 जुलाई 2018 को 113वां जन्मदिन है. महान क्रान्तिकारी चंद्रशेखर आजाद की देशभक्ति और साहस ने उस समय के लोगों को देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था. आजाद ने भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के साथ मिलकर ‘हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातंत्र सभा’ की स्थापन की.
चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई के दिन साल 1906 को मध्य प्रदेश में हुआ था. बचपन से ही आजाद महात्मा गांधी से बहुत प्रभावित थे. साल 1919 में अमृसतर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड ने चंद्रशेखर को बहुत आहत कर दिया था. इसके बाद चंद्रशेखर साल 1921 में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन से जुड़ गए. इस आंदोलन के दौरान वह पहली बार जेल गए. तब उनकी उम्र महज 15 साल थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)