advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (23 जून) भी!
बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस पार्टी के नेता राज बब्बर का आज 67वां जन्मदिन है. 80 के दशक में राज बब्बर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. फिल्मों के अलावा राजनीति में भी राज बब्बर ने अच्छा मुकाम हासिल किया है. राज बब्बर राज्यसभा सांसद है और यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं.
राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुआ था. दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की शिक्षा लेकर राज बब्बर मुंबई चले गए. साल 1977 में फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद राज बब्बर ने 'इन्साफ का तराजू' (1980) और 'आज की आवाज' (1984) जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. फिल्मों के अलावा बब्बर ने छोटे पर्दे के फेमस टीवी सीरियल 'महाभारत' में भरत का किरदार भी निभाया.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आज 85वां जन्मदिन है. वीरभद्र हिमाचल के सबसे ज्यादा 6 बार सीएम रह चुके हैं. हिमाचल की राजनीति और प्रदेश के विकास में इनका अहम योगदान है. साल 1980 से 1983 के बीच उद्योग मंत्री रहे. साल 1998 से लेकर 2003 तक नेता विपक्ष रहे. मई 2009 से जनवरी 2011 तक केंद्रीय इस्पात मंत्री का जिम्मा संभाला.
वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून 1934 को शिमला जिले के सराहना में हुआ था. इनकी शुरुआती पढ़ाई शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से हुई. बाद में दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की. साल 1962 में वीरभद्र सिंह ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और संसद पहुंचे. इसके बाद 1967, 1972, 1980 और 2009 में भी चुनाव जीते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)