advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (23 नवंबर) भी!
भारत के अत्याधिक प्रभावशाली अध्यात्मिक गुरुओं में से एक सत्य साईं बाबा का आज 91वां जन्मदिन हैं. उनके बचपन का नाम सत्यनारायण राजू था. सत्य साईं बाबा के सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अनुयायी हैं. 84 साल की उम्र में 24 अप्रैल 2011 को आंध्र प्रदेश में उनका देहांत हो गया.
सत्यनारायण राजू का जन्म आज ही के दिन साल 1926 को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी गांव में हुआ था. 14 साल की उम्र में उन्होंने खुद को शिरडी वाले साईं बाबा का अवतार बता दिया था. सत्यनारायण खुद को शिरडी साईं बाबा का पूर्व शरीर बताते थे. कहा जाता है कि आंध्र प्रदेश में 20वीं सदी में बुरा अकाल पड़ा था. तब इनकी वजह से ही करीब 750 गांव में पानी उपलब्ध हुआ था.
सत्यनारायण राजू अपने प्रारंभिक जीवन में नाटक, संगीत, नृत्य और लेखन के महारथी थे. उन्होंने कई कविताएं और नाटक भी लिखे. इसके अलावा एक गायक के रूप में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई. उनके भजनों की सीडी आज भी मार्केट में मिलती हैं. साल 1944 में अनुयायियों ने पुट्टपर्थी में सत्यनारायण का एक छोटा मंदिर बनवाया.
भारत के जाने माने प्ले बैक सिंगर बाबा सहगल का आज 51वां जन्मदिन हैं. सिंगर के अलावा सहगल एक एक्टर भी हैं. एक्टर के रूप में उन्होंने कुछ फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. यही नहीं साल 2006 में बाबा सहगल रियलिटी शो बिग बॉस के पहले सीजन में एक कंटेस्टेंट के रूप में भी नजर आए थे.
बाबा सहगल ने 'आर्या-2', 'मिस्टर परफेक्ट', 'गब्बर सिंह', 'ओम थ्री डी', 'अड्डा', 'हम हैं बेमिसाल', 'सिंघम', 'खिलाड़ी' जैसी कई फिल्मों में बतौर प्ले बैक सिंगर काम किया है.
भारत की मशहूर गायिका गीता दत्त का आज 87वां जन्मदिन हैं. बॉलीवुड में गीता की पहचान प्लेबैक सिंगर के रूप में रही है. साल 1947 में उन्होंने पहली बार फिल्म 'दो भाई' में 'मेरा सुंदर सपना बीत गया' गाना गाया था. इसके बाद उन्हें सैकड़ों सॉन्ग गाने का मौका मिला.
गीता दत्त ने 'वो सपने वाली रात', 'हम आपकी आंखो में', 'वक्त ने क्या किया हसीन सितम', 'जरा सनम आ', 'जाने कहां मेरा जिगर गया जी', 'मेरे जिंदगी के हमसफर', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'मेरा नाम छिन छिन छू', 'जय जगदीश हरे', 'कैसे रोकोगे ऐसे तूफानों को', 'चले आओ चले आओ', 'मेरा दिल जो मेरा होता' जैसे कई गाने गाए.
गीता दत्त का जन्म बांग्लादेश के फरीदपुर में हुआ था. 12 साल की उम्र में गीता अपने परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं थीं. फिर वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई की. 20 जुलाई 1972 को मुंबई में गीता दत्त का निधन हो गया.
इसलिए अगर आप अपना जन्मदिन इनके साथ शेयर करते हैं, तो आप ये कह सकते हैं कि 23 नवंबर को सच में महान लोग जन्म लेते हैं! हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)