Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201924 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

24 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (24 जून) भी!

अनीता देसाई

अनीता देसाई को भारत सरकार ने पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया है.(फोटो: फेसबुक)

जानी मानी साहित्यकार अनीता देसाई का आज 82वां जन्मदिन है. अनीता देसाई दुनियाभर में अंग्रेजी साहित्य का जाना पहचाना नाम हैं. 'फायर ऑन द माउंटेन' नाम का उपन्यास लिखकर इन्होंने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. भारत सरकार ने अनीता देसाई को पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया है.

अनीता देसाई का जन्म आज ही के दिन साल 1937 को हुआ था. साल 1957 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन किया. साल 1963 में इनका पहला उपन्यास 'क्राई द पीकॉक' प्रकाशित हुआ. साल 1977 में उपन्यास 'फायर ऑन द माउंटेन' के लिए उन्हें 'Winifred Holtby Memorial' अवॉर्ड मिला. इसके बाद अनीता देसाई के कई उपन्यास और कहानियां प्रकाशित हुई और कई अवॉर्ड मिले.

लियोनेल मेसी

लियोनेल मेसी ने पांच साल की उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था(फोटो: फेसबुक)

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी का आज 32वां जन्मदिन है. फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार लियोनल मेसी ने अपने करियर में कई ट्रॉफी जीती है लेकिन वह अब तक अपने देश को फीफा वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. ब्राजील में 2014 में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेटीना ने मेसी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ 0-1 से हार गई.

लियोनेल मेसी का जन्म आज ही के दिन साल 1987 को अर्जेंटीना में हुआ था. पांच साल की उम्र से ही मेसी ने फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था. साल 2004-05 में मेसी पहली बार मैदान पर उतरे और सबसे कम उम्र के लीग गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए. 2006 में अर्जेंटीना की ओर से फीफा वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. 2008 में बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अतुल अग्निहोत्री

अतुल अग्निहोत्री ने साल 1995 में सलमान की बहन अलवीरा खान से शादी की थी(फोटो: ट्विटर)

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री का आज 49वां जन्मदिन है. अतुल अग्निहोत्री बॉलीवुड दबंग सलमान खान के जीजा हैं. साल 1995 में सलमान की बहन अलवीरा खान से अतुल ने शादी की थी. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो एक एक्टर के रूप में की, लेकिन कामयाबी प्रोड्यूसर के तौर पर मिली. बतौर प्रोडूसर अतुल ने 'हैलो', 'बॉडीगार्ड', 'ओ तेरी' जैसी फिल्मे दी हैं. साल 2011 में आई फिल्म 'बॉडीगार्ड' से उन्हें काफी कामयाबी मिली.

अतुल अग्निहोत्री का जन्म आज ही के दिन साल 1970 को दिल्ली में हुआ था. साल 1993 में अतुल ने बतौर एक्टर फिल्म 'सर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद अतुल 'आंसू बने अंगारे', 'क्रांतिवीर', 'आतिश', 'चाची 420', 'वीरगति', 'हम तुम्हारे है सनम', 'जानी दुश्मन', 'सनम तेरी कसम' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jun 2018,12:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT