Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201924 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

24 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (24 मार्च) भी!

इमरान हाशमी

बॉलीवुड में इमरान हाशमी की पहचान एक ‘सीरियल किसर’ के तौर पर है.(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का आज 39वां जन्मदिन है. इमरान को 'मर्डर', 'गैंगस्टर', 'द डर्टी पिक्चर', 'मर्डर-2', 'जन्नत-2' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने के लिए फिल्फफेयर, आईफा अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है. बता दें, इमरान एक अच्छे सिंगर भी हैं. लेकिन फिल्मों में अधिकतर चुंबन के दृश्यों की वजह से इनकी पहचान एक 'सीरियल किसर' के तौर पर है.

इमरान हाशमी का जन्म आज ही के दिन साल 1979 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुआ था. इमरान बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट के भांजे हैं. एक्ट्रेस पूजा भट्ट, डायरेक्टर मोहित सूरी इनके चचेरे-ममेरे भाई बहन हैं. साल 2003 में फिल्म 'फुटपाथ' से इन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद 'तुमसा नहीं देखा', 'जहर', 'आशिक बनाया आपने', 'अकसर', 'दिल दिया है', 'राज' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए. इमरान की फिल्मों के गाने काफी हिट हुए हैं.

अंडरटेकर

मार्क विलियम कैलावे को दुनिया ‘द अंडरटेकर’ या ‘डेडमैन’ के नाम से भी जानती है.(फोटो: फेसबुक)

अमेरिका के मशहूर पहलवान मार्क विलियम कैलावे का आज 53वां जन्मदिन है. मार्क को दुनिया 'द अंडरटेकर' या 'डेडमैन' के नाम से भी जानती है. मार्क को वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) का सबसे खतरनाक रेसलर माना जाता है. इन्होंने दुनियाभर के कई धुरंधर रेसलरों को धूल चटाई है.

मार्क विलियम कैलावे का जन्म आज ही के दिन साल 1965 को टेक्सस में हुआ था. साल 1984 में वर्ल्ड क्लास चैम्पियनशिप रेसलिंग के साथ मार्क ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 1989 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग (WCW) में शामिल हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनूप कुमार

अनूप कुमार ने करीब 75 फिल्मों में शानदार अभिनय किया है(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर अनूप कुमार का आज 92वां जन्मदिन है. साल 1950 से 1995 तक अनूप बॉलीवुड में काफी एक्टिव रहे हैं. इस दौरान इन्होंने करीब 75 फिल्मों में शानदार अभिनय किया. 'चलती का नाम गाड़ी', 'झुमरू', 'डार्क स्ट्रीट', 'आंसू बन गए फूल', 'विक्टोरिया नंबर 203', 'हम दो डाकू', 'चोर के घर चोर', 'एक से बढ़कर एक', 'दिल और मोहब्बत', 'जीवन साथी' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने के लिए अनूप कुमार जाने जाते हैं.

अनूप कुमार का जन्म आज ही के दिन साल 1926 को मध्य प्रदेश में हुआ था. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर किशोर कुमार इनके छोटे भाई थे. साल 1950 में फिल्म 'खिलाड़ी' से अनूप ने बॉलीवुड में कदम रखा. इन फिल्मों के अलावा अनूप कुछ टीवी सीरियल में भी नजर आए हैं.

हैप्पी बर्थडे!

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Mar 2018,12:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT