Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201925 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

25 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (25 अप्रैल) भी!

अरिजीत सिंह

अरिजीत सिंह ने साल 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी(फोटो: फेसबुक)

पार्श्व गायक अरिजीत सिंह का आज 31वां जन्मदिन है. अरिजीत सिंह संगीत की दुनिया में ऐसे जाने माने शख्स हैं, जो संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं. साल 2009 में फिल्म 'मर्डर 2' के गाने 'फिर मोहब्बत' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन 2013 में फिल्म 'आशिकी-2' का गाना 'तुम ही हो' अरिजीत के लिए सबसे सफल साबित हुआ. इस गाने के लिए उन्हें कई बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड मिले हैं.

अरिजीत सिंह का जन्म आज ही के दिन साल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. 18 साल की उम्र साल 2005 में अरिजीत ने सिंगिंग रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, फाइनल में अरिजीत हार गए थे. इसके बाद उन्होंने दूसरे सिंगिंग रियलिटी शो '10 के 10 ले गए दिल' में हिस्सा लिया. इस शो में अरिजीत 'फेम गुरुकुल' और 'इंडियन आइडल' के विनर को हराकर खुद विजेता बने थे. फिर उन्होंने अपना रिकॉर्डिंग सेटअप शुरू कर दिया.

करण राजदान

करण राजदान ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स को भी डायरेक्ट किया है(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और राइटर करण राजदान का आज 57वां जन्मदिन है. करण ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स को भी डायरेक्ट किया है. इन्होंने बॉलीवुड की 'उमर' (2006), 'गर्लफ्रैंड' (2004), 'हबस' (2004) जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है. 'डिस्को डांसर' (1982), 'जीवन धारा' (1982), 'जका सी जिंदगी' (1983) जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की है.

करण ने तीन हिट फिल्मों 'दिलजले' (1996), 'दीवानें' (2000), 'लव स्टोरी 2015' (2008) की पटकथा भी लिखी है. 1980 दशक के दौरान उन्होंने टीवी धारावाहिक 'रजनी' की पटकथा लिखी और 'ये है राज' को डायरेक्ट किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हेमवती नंदन बहुगुणा

हेमवती नंदन बहुगुणा पांच दशक तक देश की राजनीति में एक सक्रिय नेता के रूप में चमकते रहे(फोटो: ट्विटर)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा का आज 99वां जन्मदिन है. कांग्रेस नेता बहुगुणा 8 नवंबर 1973 से 29 नवंबर 1975 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे थे. उस दौरान यूपी और उत्तराखंड दोनों एक ही राज्य थे. पांच दशक तक बहुगुणा देश की राजनीति में एक सक्रिय नेता के रूप में चमकते रहे. साल 1979 से 1980 तक बहुगुणा, चरण सिंह सरकार में वित्त मंत्री भी रहे थे.

हेमवती नंदन बहुगुणा का जन्म आज ही के दिन साल 1919 को उत्तराखंड में हुआ था. हेमवती के बेटे विजय बहुगुणा और बेटी रीता बहुगुणा दोनों बीजेपी के सदस्य हैं. विजय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. साल 1977 में जब इंदिरा गांधी ने देश से इमरजेंसी खत्म की थी और लोकसभा चुनाव का ऐलान किया था, तब हेमवती ने कांग्रेस छोड़ अपनी नई पार्टी का गठन कर लिया था और जनता एलायंस में शामिल हो गए. इसके बाद मोरारजी देसाई की सरकार में हेमवती ने कैमकल एंड फर्टिलाइजर मंत्री और वित्त मंत्री का पदभार संभाला था.

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Apr 2018,11:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT