advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (25 अप्रैल) भी!
पार्श्व गायक अरिजीत सिंह का आज 31वां जन्मदिन है. अरिजीत सिंह संगीत की दुनिया में ऐसे जाने माने शख्स हैं, जो संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं. साल 2009 में फिल्म 'मर्डर 2' के गाने 'फिर मोहब्बत' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन 2013 में फिल्म 'आशिकी-2' का गाना 'तुम ही हो' अरिजीत के लिए सबसे सफल साबित हुआ. इस गाने के लिए उन्हें कई बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड मिले हैं.
अरिजीत सिंह का जन्म आज ही के दिन साल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. 18 साल की उम्र साल 2005 में अरिजीत ने सिंगिंग रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, फाइनल में अरिजीत हार गए थे. इसके बाद उन्होंने दूसरे सिंगिंग रियलिटी शो '10 के 10 ले गए दिल' में हिस्सा लिया. इस शो में अरिजीत 'फेम गुरुकुल' और 'इंडियन आइडल' के विनर को हराकर खुद विजेता बने थे. फिर उन्होंने अपना रिकॉर्डिंग सेटअप शुरू कर दिया.
बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और राइटर करण राजदान का आज 57वां जन्मदिन है. करण ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स को भी डायरेक्ट किया है. इन्होंने बॉलीवुड की 'उमर' (2006), 'गर्लफ्रैंड' (2004), 'हबस' (2004) जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है. 'डिस्को डांसर' (1982), 'जीवन धारा' (1982), 'जका सी जिंदगी' (1983) जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की है.
करण ने तीन हिट फिल्मों 'दिलजले' (1996), 'दीवानें' (2000), 'लव स्टोरी 2015' (2008) की पटकथा भी लिखी है. 1980 दशक के दौरान उन्होंने टीवी धारावाहिक 'रजनी' की पटकथा लिखी और 'ये है राज' को डायरेक्ट किया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा का आज 99वां जन्मदिन है. कांग्रेस नेता बहुगुणा 8 नवंबर 1973 से 29 नवंबर 1975 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे थे. उस दौरान यूपी और उत्तराखंड दोनों एक ही राज्य थे. पांच दशक तक बहुगुणा देश की राजनीति में एक सक्रिय नेता के रूप में चमकते रहे. साल 1979 से 1980 तक बहुगुणा, चरण सिंह सरकार में वित्त मंत्री भी रहे थे.
हेमवती नंदन बहुगुणा का जन्म आज ही के दिन साल 1919 को उत्तराखंड में हुआ था. हेमवती के बेटे विजय बहुगुणा और बेटी रीता बहुगुणा दोनों बीजेपी के सदस्य हैं. विजय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. साल 1977 में जब इंदिरा गांधी ने देश से इमरजेंसी खत्म की थी और लोकसभा चुनाव का ऐलान किया था, तब हेमवती ने कांग्रेस छोड़ अपनी नई पार्टी का गठन कर लिया था और जनता एलायंस में शामिल हो गए. इसके बाद मोरारजी देसाई की सरकार में हेमवती ने कैमकल एंड फर्टिलाइजर मंत्री और वित्त मंत्री का पदभार संभाला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)