advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (25 जून) भी!
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का आज 45वां जन्मदिन है. करिश्मा कपूर को बॉलीवुड में लाजवाब अभिनय और बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती हैं. 'राजा हिन्दुस्तानी', 'दिल तो पागल है', 'फिजा', 'जुबैदा' जैसी फिल्मों के लिए इन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किए हैं.
करिश्मा कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1974 को मुंबई में हुआ था. इनके पिता रणधीर कपूर और मां बबीता दोनों अपने समय के जाने माने एक्टर/एक्ट्रेस रहे हैं. छोटी बहन करीना कपूर भी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. साल 1991 में करिश्मा कपूर ने फिल्म 'प्रेम कैदी' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया. इसके बाद करिश्मा गोविंदा, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, सनी देओल, अक्षय कुमार, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ के साथ फिल्मों में नजर आई.
उत्तर प्रदेश की चौथी और भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी का आज 111वां जन्मदिन है. आजादी के 15 साल बाद 1963 में सुचेता उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं. मार्च 1967 तक सूबे की सीएम रहीं. इससे पहले वह लगातार दो बार लोकसभा (1952 और 1957) के लिए भी चुनी गईं थीं. साल 1962 में कानपुर से उत्तर प्रदेश विधानसभा में चुनी गईं. सुचेता कृपलानी ने 'अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन' में बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया. अंग्रेजी शासन के दौरान सुचेता को कई बार जेल भी जाना पड़ा.
सुचेता कृपलानी का जन्म आज ही के दिन साल 1908 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज और सेंट स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में लेक्चरर बन गईं. साल 1946 में संविधान सभा की सदस्य चुनी गई. 1958 से 1960 तक कांग्रेस की महासचिव रही. 1 दिसबंर 1974 को सुचेता का निधन हो गया.
हिंदी फिल्मों के संगीतकार मदन मोहन कोहली का आज 95वां जन्मदिन है. 1950, 1960 और 1970 के दशक में मदन मोहन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया. मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर और तलत महमूद जैसे महान गायकों से मोहन ने कई यादगार गाने गंवाए हैं. फिल्म 'दस्तक' के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (बेस्ट म्युजिक डायरेक्टर) और 'वीर जारा' के लिए आईफा अवॉर्ड (बेस्ट म्युजिक डायरेक्टर) मिला है.
मदन मोहन कोहली का जन्म आज ही के दिन साल 1924 को इराक के बगदाद में हुआ था. अपने जीवन के शुरुआती पांच साल इराक में बिताए, उसके बाद परिवार के साथ मुंबई आ गए. करियर के शुरुआती दौर में कुछ समय सेना में नौकरी की, फिर आकाशवाणी में भी काम किया. आकाशवाणी में उनकी मुलाकात संगीत जगत से जुड़े कई उस्तादों से हुई.
बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत मदन ने सहायक संगीतकार के रूप में की. इसके बाद साल 1950 में बतौर संगीतकार फिल्म 'आंखें' से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए. 14 जुलाई 1975 को मदन मोहन कोहली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)