advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (25 नवंबर) भी!
बॉलीवुड एक्ट्रेस, डांसर, मॉडल राखी सावंत आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. सावंत ने हिंदी के अलावा मराठी, तेलुगू, तमिल फिल्मों में भी काम किया है. रियलिटी शो बिग बॉस-1 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. राखी एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि पॉलिटिशियन भी हैं. 'राष्ट्रीय आम पार्टी' के नाम से उनकी अपनी राजनीतिक पार्टी भी है. साल 2014 में राखी ने इस पार्टी का ऐलान किया था.
राखी सावंत का जन्म आज ही के दिन साल 1978 को हुआ था. साल 1997 में राखी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'अग्निचक्र' से की थी. उसके बाद 'दिल का सौदा', 'कुरुक्षेत्र', 'जोरु का गुलाम', 'जिस देश में गंगा रहता है', 'ना तुम जानो ना हम', 'पैसा वसूल', 'मैं हूं ना', 'बुड्डा मर गया', 'दिल बोले हड़िप्पा', 'एक कहानी जूली की' जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की.
फिल्मों के अलावा राखी के कई आइटम नंबर भी सुपरहिट हुए हैं. जैसे- 'बम भोले बम भोल', 'देखता है तू क्या', 'मेरी जवानी एके47', 'चिकना बदन', 'झुमका गिरा रे'. छोटे पर्दे पर राखी 'नच बलिए-3', 'ये है जलवा', 'राखी का स्वयंवर', 'राखी का इंसाफ', 'कॉमेडी सर्कस के महाबली' में भी नजर आ चुकी हैं.
एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं रूपा गांगुली का आज 51वां जन्मदिन हैं. रूपा ने हिंदी और बंगाली भाषा की फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल में भी काम किया है. साल 1988 में टीवी सीरीज 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाकर रूपा ने फिल्म जगत में अच्छी पहचान बना ली.
रूपा गांगुली का जन्म आज ही के दिन साल 1966 को कोलकाता में हुआ था. 19 साल की उम्र में रूपा ने फिल्म 'साहेब' से बतौर बाल अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद मलयालम फिल्म 'इथिले इनियम वारु' साल 1986 में रिलीज हुई. लेकिन रूपा को असली कामयाबी धारावाहिक 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाने के बाद ही मिली.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन निशित गोस्वामी का आज 35वां जन्मदिन हैं. दाएं हाथ की गेंदबाज झूलन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है. इसके साथ ही वो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलती हैं. झूलन गोस्वामी वनडे में दुनिया की सबसे ज्यादा विकेट (195) लेने वाली महिला क्रिकेटरों में से एक हैं. साल 2007 में उन्होंने आईसीसी अवॉर्ड का खिताब भी हासिल किया है.
झूलन गोस्वामी का जन्म आज ही के दिन साल 1982 को बंगाल में हुआ था. गोस्वामी ने जनवरी, 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलकर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. इसी महीने उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. गोस्वामी ने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में 10 टेस्ट, 164 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं. 164 वनडे में उन्होंने 195 विकेट लेकर 4282 रन दिए हैं.
इसलिए अगर आप अपना जन्मदिन इनके साथ शेयर करते हैं, तो आप ये कह सकते हैं कि 25 नवंबर को सच में महान लोग जन्म लेते हैं! हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)