Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201926 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

26 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (26 अप्रैल) भी!

मेलानिया ट्रंप

मेलानिया ट्रंप को 2006 में अमेरिकी नागरिकता मिली थी(फोटो: फेसबुक)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप का आज 48वां जन्मदिन है. मेलानिया संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला बनने वाली पहली स्वाभाविक अमेरिकी नागरिक हैं.

मेलानिया ट्रंप का जन्म आज ही के दिन साल 1970 को स्लोवेनिया में हुआ था. 16 साल की उम्र में मेलानिया ने मॉडलिंग में अपने कैरियर की शुरुआत कर दी थी. 18 साल की उम्र में उन्हें डिजाइन और आर्किटेक्चर में डिग्री मिल गईं थी. साल 1996 में न्यूयॉर्क में शिफ्ट हो गईं. 2001 में संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थायी निवासी बन गई. इसके बाद बिजनेस मैन डोनाल्ड ट्रंप से साल 2005 में उनकी शादी हो गई. 2006 में अमेरिकी नागरिकता मिल गई.

मौसमी चटर्जी

70 और 80 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी का आज 65वां जन्मदिन है. 70 और 80 के दशक में मौसमी ने अपनी शानदार अदाओं से लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. मौसमी ने विनोद मेहरा, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर जैसे कई बड़े-बड़े एक्टरों के साथ काम किया है. 'कच्चे धागे', 'जहरीला इंसान', 'स्वर्ग नरक', 'फूल खिले है गुलशन गुलशन', 'दासी', 'घर एक मंदिर', 'संतान', 'मंजिल' जैसी उनकी सफल फिल्मों में से एक है.

मौसमी चटर्जी का जन्म आज ही के दिन साल 1953 को कोलकाता में हुआ था. 14 साल की उम्र 1967 में बंगला फिल्म ‘बालिका वधू’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1972 में विनोद मेहरा के साथ फिल्म 'अनुराग' में काम किया. इस फिल्म में नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाने वाली मौसमी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनिक धर

अनिक धर ने 2008 में पहली बार फिल्म ‘बाल गणेश’ में गाना गाया था(फोटो: फेसबुक)

बंगाली फिल्मों के एक्टर, प्लेबैक सिंगर, कॉमेडियन अनिक धर का आज 28वां जन्मदिन है. साल 2007 में सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' का खिताब जीतने के बाद अनिक लोगों की नजरों में आए. इससे पहले अनिक साल 1998 से 2006 तक लगातार आठ बार बांग्ला रियलिटी सिंगिंग शो 'सा रे गा मा पा' का खिताब अपने नाम कर चुके थे. अपने करियर में इन्होंने करीब 50 बांग्ला और कुछ हिंदी फिल्मों में गाने गाए हैं.

अनिक धर का जन्म आज ही के दिन साल 1990 को कोलकाता में हुआ था. साल 2008 में पहली बार किसी फिल्म 'बाल गणेश' में गाना गाया. इसी साल उनकी पहली एलबम 'ख्वाहिशें' भी रिलीज हुई. इसके बाद इन्होंने कई दूसरे देशों के इवेंट में भी शिरकत की. अनिक बंगाली रियलिटी शो 'बिग बॉस' का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT