advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (27 फरवरी) भी!
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और पटकथा लेखक प्रकाश झा का आज 66वां जन्मदिन है. वो प्रोडक्शन कंपनी, प्रकाश झा प्रोडक्शंस के मालिक हैं. इसके तहत 'दामुल', 'मृत्युदंड', 'दिल क्या करे', 'गंगाजल', 'लोकनायक', 'अपहरण', 'आरक्षण', 'राजनीति' जैसी कई फिल्मों का निर्माण, प्रोड्यूस या लेखन किया है. प्रकाश को उनकी कई फिल्मों के लिए बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट नॉन फीचर फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया जा चुका है.
प्रकाश झा का जन्म आज ही के दिन साल 1952 को बिहार में हुआ था. सबसे पहले साल 1982 में उन्होंने दो डोक्युमेंट्री 'श्री वत्स', 'फेसिस ऑफ्टर द स्टोर्म' में बतौर डायरेक्टर काम किया. साल 1984 में पहली फिल्म 'हिप हिप हुर्रे' को डायरेक्ट किया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला.
टीवी एक्ट्रेस एबीगेल जैन का आज 26वां जन्मदिन है. एबीगेल का जन्म आज ही के दिन साल 1992 को मुंबई में हुआ था. हिंदी धारावाहिक 'हमसे है लाइफ' और 'क्या दिल में है' में लीड रोल के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा उन्होंने 'साजन घर जाना है', 'दिल से दिया वचन', 'ये है आशिकी', 'भाग्यलक्ष्मी', 'प्यार तूने किया क्या' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है.
एबीगेल एक अच्छी डांसर भी हैं. धारावाहिक में अपना जलवा दिखाने के अलावा जैन ने डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है. रियलिटी शो 'कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट' और 'नचले विद सरोज खान' में नजर आईं हैं. नच बलिए के सीजन आठ में एबीगेल फर्स्ट रनर अप रही थी.
टॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुब्बा राजू का आज 41वां जन्मदिन है. हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा की फिल्मों में निगेटिव रोल से लेकर सपोर्टिंग एक्टर के रूप में सुब्बाराजू नजर आए हैं. साल 2017 की सुपर डुपर हिट फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में भी नजर आए थे.
सुब्बाराजू का जन्म आज ही के दिन साल 1977 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. साल 2003 में उन्होंने टॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म तेलुगू भाषा में Amma Nanna O Tamila Ammayi रिलीज हुई थी. जबकि पहली हिंदी फिल्म 'गौतम बुद्ध' साल 2007 में आई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)