Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201927 मई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं  

27 मई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं  

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (27 मई) भी!

नितिन गडकरी

नितिन गडकरी साल 2014 से मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री और परिवहन मंत्री हैं(फोटो: फेसबुक)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आज 62वां जन्मदिन है. साल 2014 से मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री और परिवहन मंत्री थे. इससे पहले दिसंबर 2009 में बीजेपी के 9वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. साल 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र सरकार में पीडब्ल्यू मिनिस्टिर रहे और इसके बाद 1999 से 2005 तक महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता रहे.

नितिन गडकरी का जन्म आज ही के दिन साल 1957 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. यूनिवर्सिटी ऑफ नागपुर से एम कॉम और एलएलबी की डिग्री हासिल की. किशोरावस्था में ही भारतीय युवा मोर्चा और अखिल भारतीय युवा मोर्चा के साथ जुड़ गए. साल 1989 में पहली बार महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे.

रवि शास्त्री

15 जुलाई 2017 से रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं.(फोटो: फेसबुक)

टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर और हेड कोच रवि शास्त्री का आज 57वां जन्मदिन है. 15 जुलाई 2017 से शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं. साल 1981 से 1992 तक टेस्ट क्रिकेट और वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. 80 टेस्ट मैच में 35.79 के एवरेज से 3830 रन बनाए और 150 वनडे में 29.04 के एवरेज से 3108 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी के दौरान 151 और 129 विकेट लेने का रिकॉर्ड इनके नाम है.

रवि शास्त्री का जन्म आज ही के दिन साल 1962 को महाराष्ट्र में हुआ था. रवि शास्त्री ने एक बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में कमाल करते रहे. घरेलू क्रिकेट में शास्त्री मुंबई के लिए खेलते थे. उनकी कप्तानी में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंकुर नय्यर

अंकुर नय्यर ने धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड और टीवी एक्टर अंकुर नय्यर का आज 41वां जन्मदिन है. 'कसौटी जिंदगी की', 'कश्मीर', 'जीत', 'क्योंकि सांस भी कभी बहू थी', 'हमसे है लाइफ', 'भारत के वीर पुत्र' जैसे छोटे पर्दे के कई धारावाहिक में अंकुर नजर आए हैं. इन्हें मुख्य रूप से धारावाहिक 'घर एक सपना' में लीड रोल (सम्मन चौधरी) निभाने के लिए जाना जाता है.

अंकुर नय्यर का जन्म आज ही के दिन साल 1978 को पंजाब के पठानकोठ में हुआ था. 23 साल की उम्र में धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. 2005 में पहली बार फिल्म 'यकीन' में अतिथि के रूप में नजर आए. इसके बाद दो और फिल्में 'डिटेक्टिव नानी' (2009), 'शिंघम' (2011) में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में काम किया.

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 May 2018,12:11 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT