advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (28 मई) भी!
विनायक दामोदर सावरकर का आज 136वां जन्मदिन है. सावरकर ने ही हिंदू धर्म और हिंदू आस्था से अलग, राजनीतिक ‘हिंदुत्व’ की स्थापना की थी. उन्होंने ही 'हिंदुत्व' शब्द को गढ़ा और हिंदू धर्म की खासियतों पर जोर दिया. साल 1937 से 1943 तक हिंदू महासभा के अध्यक्ष रहे. सावरकर ने अंग्रेजों के साथ-साथ विदेशों से आई चीजों का भी खूब विरोध किया था.
विनायक दामोदर सावरकर का जन्म आज ही के दिन साल 1883 को नासिक में हुआ था. साल 1901 में शिवाजी हाईस्कूल नासिक से मैट्रिक की परीक्षा पास की. बचपन से उन्हें कविताएं लिखने का भी शौक था. 1857 की क्रांति पर उन्होंने 'द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस' नाम से किताब लिखी थी.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नन्दमूरि तारक रामाराव (NTR) का आज 96वां जन्मदिन है. साल 1982 में रामाराव ने तेलुगु देशम पार्टी की स्थापना की. इसके बाद 1983 और 1995 के बीच में तीन बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला. उन्होंने राजनीति में उस समय कदम रखा, जब वह तेलुगु फिल्मों के जाने माने एक्टर थे. भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए भारत सरकार ने रामाराव को साल 1968 में पद्म श्री से सम्मानित किया.
एन. टी. रामाराव का जन्म आज ही के दिन साल 1923 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. साल 1949 में तेलुगु फिल्म 'मना देसम' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. रामाराव ने अधिकतर हिंदू देवी-देवताओं और पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई फिल्मों की पटकथा लिखी और फिल्म निर्माता के तौर पर कई फिल्में बनाई भी हैं.
बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया का आज 41वां जन्मदिन है. गुलशन को बॉलीवुड की 'शैतान', 'हेट स्टोरी', 'हंटरर', 'दम मारो दम' जैसी फिल्मों में उनकी खास भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उन्हें कई अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है, जिसमें फिल्मफेयर अवॉर्ड, स्क्रीन अवार्ड, स्टारडस्ट अवार्ड और अप्सरा फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवार्ड शामिल हैं.
गुलशन का जन्म आज ही के दिन साल 1978 को बेंगलुरु में हुआ था. साल 2010 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'डैट गर्ल इन यलो बूट्स' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद 2011 में रोहन सिप्पी की क्राइम थ्रिलर 'दम मारो दम' में अभिनय किया. इसमें अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु और प्रतीक बब्बर की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)