advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (28 नवंबर) भी!
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का आज 33वां जन्मदिन है. साल 2007 में ईशा ने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद ही बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने उन्हें अपनी तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया. साल 2012 में ईशा गुप्ता की पहली फिल्म 'जन्नत-2' रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला.
ईशा गुप्ता का जन्म आज ही के दिन साल 1985 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता एक रिटायर्ड एयरफोर्स आॅफिसर हैं और मां हाउस वाइफ हैं.
2012 के बाद ईशा की 'चक्रव्यूह', 'गोरी तेरे प्यार में', 'हमशक्ल', 'रुस्तम', 'बादशाहो' जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं. छोटे पर्दे के सीरियल 'सीआईडी' में भी ईशा गुप्ता नजर आ चुकी हैं.
हिन्दी फिल्मों के एक्टर प्रतीक बब्बर आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रतीक ने साल 2009 में फिल्म 'जाने तू.. या जाने ना' के लिए फिल्मफेयर स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड हासिल किया. इसके अलावा उन्हें फिल्म 'धोबी घाट' में 'स्टारडस्ट अवार्ड फॉर टुमाॅरो' के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है.
प्रतीक का जन्म आज ही के दिन साल 1986 को मुंबई में हुआ था. प्रतीक बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज बब्बर और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे हैं.उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2008 में आमिर खान की फिल्म 'जाने तू...या जाने ना' से की थी.
उसके बाद साल 2011 में प्रतीक बब्बर की चार फिल्में 'धोबी घाट', 'दम मारो दम', 'आरक्षण' और 'माई फ्रेंड पिंटो' रिलीज हुई. प्रतीक ने 2016 में आए एक टेलीविजन शो 'शौकर्स' में भी अभिनय किया है.
नागार्जुन ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक के.वी.के. राजू का आज 89 वां जन्मदिन हैं. उनका उपनाम कनुमुरी है. इंडस्ट्री सेक्टर में के.वी.के राजू ने कई अवॉर्ड हासिल किए हैं. साल 1973 में उन्होंने नागार्जुन स्टील्स लिमिटेड की शुरुआत की. 1973 से लेकर अब तक नागार्जुन ग्रुप 3.5 अरब डॉलर की कंपनी बन गई है.
राजू का जन्म आज ही के दिन साल 1928 को आंध्र प्रदेश के किसान परिवार में हुआ था. साल 1947-49 के दौरान राजू ने वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की. उसके बाद मद्रास का मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्वाइन किया. कुछ समय ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का काम किया और फिर अमेरिका के मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश चले गए.
अमेरिका से भारत लौटने के बाद कुछ समय के.वी,के राजू ने काल्टेक्स ऑयल रिफाइनरी, ओरिएंट जनरल इंडस्ट्रीज और एसोसिएटेड इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों में काम किया.
इसलिए अगर आप अपना जन्मदिन इनके साथ शेयर करते हैं, तो आप ये कह सकते हैं कि 28 नवंबर को सच में महान लोग जन्म लेते हैं! हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)