Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201929 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

29 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (29 अप्रैल) भी!

जुबिन मेहता

दुनिया के मशहूर म्यूजिक कंडक्टर जुबिन मेहता(फोटो: फेसबुक)

दुनिया के मशहूर म्यूजिक कंडक्टर जुबिन मेहता का आज 82वां जन्मदिन है. दुनिया भर में ख्याति हासिल करने वाले मेहता भारतीय संगीत के प्रबल समर्थक हैं. साल 1961 से 1967 तक एक साथ दो आर्केस्ट्रा 'मॉन्ट्रियल सिम्फेनी' और 'लॉस एंजिल्स फिलहार्मोनिक' के म्यूजिक डायरेक्टर रहे. 1978 से 1991 के दौरान 'न्यूयार्क फिलहार्मोनिक' और 'इजराइल फिलहार्मोनिक' के म्यूजिक डायरेक्टर भी रहे.

जुबिन मेहता का जन्म आज ही के दिन साल 1936 को मुंबई में हुआ था. साल 1961 में मेहता पहली बार इजराइली फिलहार्मोनिक आर्केस्ट्रा दल के म्यूजिक कंडक्टर बने थे. साल 1966 में भारत सरकार ने मेहता को कला के क्षेत्र में पद्म भूषण और 2001 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया.

आशीष नेहरा

आशीष नेहरा ने 1997 में अपने गृहनगर दिल्ली से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया था(फोटो: फेसबुक)

पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा का आज 39वां जन्मदिन है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने में सक्षम हैं. आईपीएल में पांच अलग-अलग टीमों के साथ खेल चुके हैं. साल 1999 से 2017 तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी-20 मैच खेले हैं.

आशीष नेहरा का जन्म आज ही के दिन साल 1979 को दिल्ली में हुआ था. साल 1997 में अपने गृहनगर दिल्ली से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया. इसके बाद 1999 में पहली बार टीम इंडिया में शामिल होकर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला. जबकि पहला वनडे 2001 में जिम्बाबे के खिलाफ खेला. 120 वनडे में नेहरा ने 5751 गेंद पर 4981 रन देकर 157 विकेट लिए हैं. वहीं 17 टेस्ट में 3447 गेंद पर 1866 रन देकर 44 विकेट लिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आंद्रे अगासी

दुनिया के पूर्व नंबर वन अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी ने कुल 8 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं(फोटो: फेसबुक)

दुनिया के पूर्व नंबर वन अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी का आज 48वां जन्मदिन है. 1990 से 2000 के दशक के दौरान आंद्रे दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक थे. इन्होंने कुल 8 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट पर जीत हासिल की है. ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. इसके अलावा आंद्रे अगासी ओपन एरा में सभी ग्रैंड स्लैम जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

आंद्रे अगासी का जन्म आज ही के दिन साल 1970 को अमेरिका के नेवाडा प्रदेश में हुआ था. 1982 में 12 साल की उम्र में अगासी ने नेशनल इंडोर बॉयज की डबल चैंपियनशिप जीती. अगले साल इन्होंने फ्लोरिडा में निक बोलेटटेरी की टेनिस एकेडमी में एडमिशन ले लिया. इसके बाद आंद्रे ने एक के बाद एक कई टेनिस टूर्नामेंट जीतें. इस दौरान आंद्रे कई तरह विज्ञापनों में भी नजर आए.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT